
मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट मैच (मैच रिपोर्ट) में 146 से मात खाने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिच को देखते हुए और टीम में चार गेंदबाजों के रहते उन्होंने रवींद्र जडेजा के चयन पर विचार नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. जहां एक तरफ पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जा रहा था, वहीं मेजबान टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
"They played better cricket than us and they deserved to win" – Virat Kohli after India lost the second #AUSvIND Test to Australia in Perth.
— ICC (@ICC) December 18, 2018
REACTION https://t.co/CS9k0KgqYA pic.twitter.com/AutvPMPJok
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इस वजह से रोहित शर्मा बीच सीरीज से भारत वापस लौटेंगे
कोहली ने मैच के बाद कहा, पिच को देखते हुए हमें अपने चार तेज गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी इसलिए जडेजा के चयन पर विचार ही नहीं किया. जब हमनें पहली बार पिच देखी तो हमें लगा तेज गेंदबाज काफी होंगे. लेकिन लॉयन ने इस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की. अगर अश्विन फिट होते तो हम उनके नाम पर विचार कर सकते थे. ईमानदारी से कहूं तो हमने कभी स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा.
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 18, 2018
It was frosty between Tim Paine and Virat Kohli at the end! https://t.co/Xmn2akfpAT pic.twitter.com/ka1NR5QoEP
भारतीय कप्तान ने हार के बावजूद टीम के साथ-साथ अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम कुछ हिस्सों में अच्छा खेले और इस बात से सीख लेकर हम मेलबर्न में अगले मैच में उतरेंगे. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह वाकई काबिलेतारीफ है. खास तौर पर दूसरी पारी में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा.
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मेजबानों ने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला इसलिए वह जीत के हकदार थे. इस विकेट पर अगर 30-40 रन का कम लक्ष्य होता तो अच्छा रहता और फिर मैच रोमांचक होता. लेकिन उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया. भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने पर कोहली ने कहा कि भुवी ने हाल ही में कुछ ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. उमेश ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे और वह अच्छी लय में दिख रहे थे. इसलिए हमने उन्हें अंतिम एकादश में चुना.
VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट ने क्या कहा था.
प्रेस कॉन्फेंस में विराट कोहली ने उन्होंने पिच को देखते हुए चार सीमरों का चुनाव किया, लेकिन भारतीय कप्तान ने यह नहीं माना कि वह और कोच रवि शास्त्री दोनों ही पिच पढ़ने में चूक गए. पर्थ की पिच साफ तौर पर स्पिनर की मांग कर रही थी. वहीं कोहली का यह कहना, ' उन्होंने कभी स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा' यही बताता है कि भारतीय कप्तान पिच को बेहतर ढंग से पढ़ ही नहीं पाए. और उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं है. अगर वह यह स्वीकारते कि स्पिनर को न खिलाना एक गलती है, तो यह एक सच्ची और ईमानदारी भरी बात होती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं