कुछ ऐसे सुरेश रैना ने बंया किया सचिन और विराट के बीच का अंतर

रैना ने सचिन तेंदुलकर की तुलना एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के साथ करते हुए कहा कि मैं मेसी का बड़ा प्रशंसक हूं. मेसी बहुत ही ज्यादा विनम्र हैं. जब अपने इर्द-गिर्द लोगों की देखभाल करने की बात आती है, तो दोनों सचिन व मेसी बहुत ही शानदार हैं क्योंकि...

कुछ ऐसे सुरेश रैना ने बंया किया सचिन और विराट के बीच का अंतर

सुरेश रैना की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में अपना कद इतना ऊंचा कर लिया है कि अब इन दोनों की तुलना होने लगी है. वैसे जहां विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो सचिन तेंदुलकर क्रिकेटप्रेमियों के जहन में भारतीय क्रिकेट के सुनहरे दौर की यादें लेक आते हैं. सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो दोनों खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेले हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में सुरेश के साथ सचिन और विराट कोहली दोनों ही थे. एक इंटरव्यू में दोनों दिग्गजों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे ये दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं और कैसे दोनों का नजरिया अलग है. 

रैना ने कहा कि सचिन और विराट दोनों ने ही बहुत ही ज्यादा शतक शतक जड़े हैं. विराट कोहली प्रत्येक मैच जीतना चाहते हैं, जबकि सचिन चाहती है कि प्रत्येक बात सहज बनी रहे. रैना ने कहा कि सचिन के साथ खेलना कुल मिलाकर माहौल का शांत व सहज बने रहना है. यह  सचिन ही थे, जिनके चलते हमने वर्ल्ड कप जीता. यह सचिन ही थे, जिनके कारण टीम के हर खिलाड़ी ने यह भरोसा करना शुरू किया कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं. वह टीम में दूसरे कोच की तरह थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वहीं विराट के बारे में रैना ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेटों में बहुत ही शानदार रहे हैं. वह बहुत ही शानदार कप्तान हैं. वह शानदार ढंग से बॉल को हिट कर रहे हैं. वह बहुत ही फिट और सकारात्मक हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दोनों ही कप्तानों के साथ खेला.


रैना ने सचिन तेंदुलकर की तुलना एफसी बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के साथ करते हुए कहा कि मैं मेसी का बड़ा प्रशंसक हूं. मेसी बहुत ही ज्यादा विनम्र हैं. जब अपने इर्द-गिर्द लोगों की देखभाल करने की बात आती है, तो दोनों सचिन व मेसी बहुत ही शानदार हैं क्योंकि खेल में वास्तव में आपको विनम्र होना पड़ता है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रैना ने कहा कि आप दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हो, लेकिन आपकी विरासत बहुत ही महत्वपूर्ण बात. आपको प्रत्येक शख्स के प्रति आभार व्यक्त करना पड़ता है.