
शनिवार को न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) के थप्पड़ कांड के खुलासे के बाद मानों क्रिकेट जगत को सांप सा सूंघ गया है. भारतीय दिग्गजों सहित दुनिया के किसी भी बाकी दूसरे खिलाड़ी ने इस घटना पर सोशल मीडिया तक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. और यह बहुत ही हैरानी की बात है क्योंकि यह कोई साधारण घटना नहीं है, तो वहीं बीसीसीआई (BCCI) या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर अभी भी जमकर वायरल हो रही है. फैंस अभी भी इस पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. चलिए आप देखिए कि कैसे सोशल मीडिया पर क्रिकेट के चाहने वालों ने इस घटना को लिया है.
'जंगल में 4000 बाघ हैं, लेकिन केवल एक राहुल द्रविड़ है', रॉस टेलर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया अभी भी जारी है
"Rajasthan owner slapped me a few times when I got out for a duck in the IPL at Mohali in 2011 and said 'we didn't pay you a million to get out on a duck' and laughed. I couldn't imagine it happening in professional sporting environments," Ross Taylor shocking revealed.
— Arsalan Khokhar (@AK_Playfield) August 14, 2022
फैंस इस घटना से हैरान हैं
Big claim from Ross Taylor in his book. pic.twitter.com/J6wFDJRnCZ
— Dr. Cric Point (@drcricpoint) August 14, 2022
Heartbreaking read
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) August 11, 2022
One persons banter is another's one demise
This is what Ross Taylor had to put up with in an environment where he was one of the most senior, full of calm & class. Imagine what a young person would have to put up with in silence to achieve their dream https://t.co/tOgAp5TbNh
मीम्स कलाकार भी हरकत में आ गए हैं
Ross Taylor to the RR owner #RossTaylor #CricketTwitter pic.twitter.com/3LxjqGu6GL
— Pushp (@cricorcese) August 14, 2022
और देखिए
RR owner when Ross Taylor got out on 0 pic.twitter.com/kEOjw28wzN
— Savage (@arcomedys) August 13, 2022
एक तरीका यह भी है घटना कोे दिखाने का
Raj kundra to Ross Taylor (whenever Ross Taylor scored duck) pic.twitter.com/QpQ0o7n7z7
— Registanroyals (@registanroyals) August 13, 2022
कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस इस घटना से स्तब्ध हैं, लेकिन इससे ज्यादा हैरानी का बात यह है कि अभी तक इस मामले पर उस समय रॉस टेलर के साथ खेले या बार में घटना के गवाह रहे किसी खिलाड़ी ने मुंह नहीं खोला है, तो भारतीय दिग्गजों ने भी होठ सिले हुए हैं. यह रवैया बहुत कुछ बताने और कहने के लिए काफी है. बहरहाल, देखने की बात होगी कौन कब तक चुप रहता है और उस मालिक का नाम कब सामने आता है, जिसने ऐसी हरकत ही थी.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं