
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने दावा किया है कि महान बल्लेबाल सचिन तेंदुलकर ने एक बार उनसे कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है, लेकिन फिर सचिन तेंदुलकर ने अपने तरीके से इसका इलाज निकाल लिया था. और इस नए तरीके से उन्होंने रन बटोरने में काफी कामयाबी भी हासिल की.
पोलाक ने ‘स्काई स्पोर्ट्स' के साथ पोडकास्ट पर कहा, ‘‘उन्होंने एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर मेरे साथ बात की थी और बताया था कि उन्हें अब शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है इसलिए वह विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से गेंद को खेल देते हैं'' एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 393 और टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट चटकाने वाले पोलाक ने कहा कि ऐसा भी समय था जब तेंदुलकर के खिलाफ उनकी सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाती थी और वह इस बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करते थे.
पोलाक ने कहा, ‘‘ऐसा भी समय था, विशेषकर उपमहाद्वीप में, जब आप सोचते थे, ‘मुझे यकीन नहीं है कि हम इस खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं'' महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले तेंदुलकर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी तीन प्रारूपों में 34,357 रन बनाए.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन जुटाए. वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं