
सुशांत सिंह राजपूत (#SushantSinghRajput) ने अपनी पहली फिल्म यूं तो साल 2013 में काई पोचे से आगाज किया था, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी सुशांत सिंह राजपूत के लिए बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली साबित हुए. एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी की कामयाबी के बाद सुशांत सिंह राजपूत (#SushantsinghRajpput) की पूरी जिदंगी की बदल गई. इस फिल्म के लिए सुशांत ने जमकर बहुत ही कड़ी मेहनत की थी. एमएस धोनी के किरदार को भीतर उतारने के लिए बहुत लंबा समय एमएस धोनी, पूर्व सेलेक्टर किरन मोरे सहित और कई खिलाड़ियों के समय गुजारा. और जब यह फिल्म बनकर सामने आई, तो सुशांत सिंह की एक्टिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह ने उम्मीद से कहीं बढ़कर दिया, तो इस फिल्म ने भी इस एक्टर को कई गुना बढ़कर दिया!!
Rip@sushant singh @Msdhoni un told strory movie very close to my heart he nailed his acting and live a Dhoni in 3 hours.... pic.twitter.com/WpPgggCVPl
— Vignesh Muthiah (@ramvignesh1902) June 14, 2020
इस फिल्म से पहले तक सुशांत सिंह राजपूत की प्रति फिल्म फीस एक से डेढ़ करोड़ रुपये थी, लेकिन इस फिल्म के बाद सुशांत की फीस में गजब का उछाल आ गया. इसके बाद सुशांत प्रत्येक फिल्म के लिए 3.5 से चार करोड़ रुपये की मांग करने लगे. आलोचकों ने सुशांत की एक्टिंग को इस फिल्म में जमकर सराहा. एमएस धोनी: अनडोल्ट स्टोरी फिल्म बनने में 104 करोड़ रुपये लगे, तो इसने कमाई 216 करोड़ रुपये की की.
एमएस धोनी का पूरा आशीर्वाद सुशांत सिंह राजपूत को इसके बाद आने वाली फिल्मों की बढ़ी हुई फीस के रूप में मिला. और यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसी सफलता एमएस धोनी को मिली, बाद में सुशांत सिंह को नहीं ही मिली. बहरहाल टीवी और फिल्मो के छोटे से करियर में सुशांत सिंह ने अच्छी कमाई की और कुछ आर्थिक बेवसाइटों के अनुसार साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 70 करोड़ रुपये की नेटवर्थ (कुल कमाई-देनदारी=शुद्ध संपत्ति) छोड़ कर गए हैं. ऐसे में यह तो नहीं ही कहा जा सकता है कि इस 34 साल का यह एक्टर के सामने कोई आर्थिक संकट था. वहीं, वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते थे, तो उनके जीजा हरियाणा पुलिस में एक बड़े अधिकारी हैं. ऐसे में पुलिस के लिए जांच में यह पता लगाना बहुत ही अहम है कि इतनी शुद्ध संपत्ति (करीब 70 करोड़ रुपये) होने के बावजूद ऐसी क्या बात रही, जिसने सुशांत सिंह को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं