इन 2 विवादों पर पाकिस्तानी फैंस ने कहा चीटर, तो भारतीयों ने दिया करारा जवाब

India vs Pakistan: एक तरफ भारतीयों पर जीत का नशा चढ़ा हुआ है, तो पाकिस्तानी अभी भी सोशल मीडिया पर ताने कस रहे हैं.

इन 2 विवादों पर पाकिस्तानी फैंस ने कहा चीटर, तो भारतीयों ने दिया करारा जवाब

India vs Pakistan:

खास बातें

  • पाकिस्तानियों पहले रूल बुक भी पढ़ लो !
  • हार गले नहीं उतर रही पाकिस्तानियों के
  • भारतीयों के सब्र का बांध टूटा
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान पर चार विकेट से विरात दर्ज की और पूरा भारत अभी भी इस देश के नशे में डूबा हुआ है. और वास्तव में यह नशा आने वाले कई सालों तक होने जा रहा है, लेकिन भारत की जीत न पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों के गले उतरी है, न पत्रकारों के और न ही फैंस के. पाकिस्तानियों के सिर पर आखिरी ओवर की चौथी बॉल सिर पर सवार है, जिसे वह नो-बॉल बता रहे हैं, जिस पर विराट ने लंबा छक्का जड़ दिया था. विराट ने छक्का जड़ते ही अंपायर से नो-बॉल की अपील की, जिसे मान लिया गया. इसके बाद पाक खिलाड़ी अंपायरों के इर्द-गिर्द जमा हो गए, लेकिन यह फैसला नहीं बदला गया. लेग अंपायर ने साफ कहा कि गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर थी.

SPECIAL STORIES:

रोहित के जाल में नहीं फंसे पाक बल्लेबाज, फिस्स हो गयी भारत की यह रणनीति


IND vs PAK: "पिछली बार क्या बोला था बे", अर्शदीप पर आयी फनी मीम्स की बाढ़

रोहित की इस "सुपर अर्शदीप रणनीति" ने किया मैजिक, सोशल मीडिया ने सरदार को सराहा

वहीं, दूसरा विवाद ठीक अगली गेंद पर फ्री-हिट को लेकर हुआ. कोहली खेलने से चूके और बोल्ड हो गए. गेंद स्टंप के पीछे चली गयी और विराट ने दौड़कर तीन रन ले लिए और अंपायर ने इसे बायी के तीन रन करार दिया. इस पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सवाल किए, लेकिन अंपायर ने फैसला नहीं बदला. पाक क्रिकेटर इसे डेड-बॉल देने की मांग कर रहे थे, लेकिन अंपायरों ने कप्तान बाबर से बात कर उन्हें नियम के बारे में बताया. बहरहाल भावनाओं पर सवार फैंस को कहा नियम-कायदे समझ में आते हैं. तमाम पाकिस्तानी दिग्गज सहित सभी ने अंपायरों को लपेटना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ ताने कसे गए. और पाक प्रशंसकों ने जब चीटर-चीटर कहा, तो भारतीय फैंस ने उन्होंने करारे जवाब दिए. आप खुद देखिए

जवाब के लिए मोदी की तस्वीर और बयान का भी सहारा लिया जा रहा है

बोलने दो..बोलने दो

जब साइमन टाफेल जैसा सख्स फैसले को सही ठहरा दे, तो कहने को क्या बचता है

वास्तव में चीटिंग कहना एक तरह से कॉमेडी ही है

यह भी पढ़ें:

'फ्री-हिट' पर बोल्ड हुए विराट कोहली, फिर भी भाग कर बना लिए 3 रन, देखकर बाबर आजम हुए कंफ्यूज

''हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया मेरा प्यार..कोहली ने अनुष्का के पोस्ट का किया प्यारा कमेंट

' भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तानी शख्स ने फोड़ दिया टीवी, सहावाग बोले- TV का क्या कसूर.'

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा.बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com