कुछ ऐसे मैंने बुमराह की यॉर्कर के रहस्य को जाना, जैम्स पैटिंसन ने किया खुलासा

Aus vs Ind: आईपीएल नीलामी के दौरान पेटिन्सन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी लेकिन लसिथ मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने के बाद मुंबई इंडियन्स ने उन्हें टीम से जोड़ा. उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 11 विकेट लिये.

कुछ ऐसे मैंने बुमराह की यॉर्कर के रहस्य को जाना, जैम्स पैटिंसन ने किया खुलासा

Aus vs Ind: जेम्स पैटिंसन ने आईपीएल में बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन किया था

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने कहा कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली और वह इस दौरान उनके घातक यॉर्कर गेंदों के रहस्य को जानना चाहते थे. आईपीएल नीलामी के दौरान पेटिन्सन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी लेकिन लसिथ मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने के बाद मुंबई इंडियन्स ने उन्हें टीम से जोड़ा. उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 11 विकेट लिये.

यह भी पढ़ें:  यह गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में ले मोहम्मद शमी को कर सकता है रिप्लेस, संजय मांजरेकर ने कहा

पेटिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.' उन्होंने कहा, ‘बुमराह टी20 प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. मैं उनका दिमाग पढ़ने में सफल रहा. मैं उनकी यॉर्कर और उसकी सटीकता के बारे में सोच रहा था. वह थोड़ी ऊंचाई से गेंदबाजी करना पसंद करते है.'


यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया और भारत की ये फाइनल इलेवन उतरेंगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें!

तीस साल के पेटिन्सन भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य है और वह रविवार से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने बुमराह के बारे में कहा, ‘वह शानदार है. उसकी गेंदबाजी का तरीका अलग है, उसे ऐसा करने की पूरी छूट है और इसी वजह से वह सफल है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.