आकाश ने किया विदेशी जमीं पर भारत की आलोचना को लेकर सवाल तो हुए कुछ ऐसे कमेंट, केआरके ने भी टांग अड़ायी

आम तौर पर पूर्व क्रिकेटर भी राजनीतिक कमेंटों से दूर रहते हैं. यह एक खास मौका है, जब आकाश चोपड़ा ने राजनीतिक कमेंट किया है

आकाश ने किया विदेशी जमीं पर भारत की आलोचना को लेकर सवाल तो हुए कुछ ऐसे कमेंट, केआरके ने भी टांग अड़ायी

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी को लेकर सवाल खड़ा किया है

खास बातें

  • राहुल गांधी ने की थी अमेरिका में टिप्पणी
  • फैंस ने की मिश्रित प्रतिक्रिया
  • सीधे बल्ले से खेले चोपड़ा !
नई दिल्ली:

कुछ ही दिन पहले अमेरिका में पूर्व सांसद राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत की आलोचना किए जाने को कर जहां राजीनितक गलियारे में माहौल अभी शांत नहीं हुआ है, तो वहीं अब पूर्व क्रिकेटर भी इसमें शामिल हो गए हैं. आम तौर पर पूर्व क्रिकेटर भी राजनीतिक टिप्पणियों से बहुत दूर रहते हैं. खासतौर पर ऐसे क्रिकेटर तो बहुत दूर, जो वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन आकाश चोपड़ा ने अब इस पर मुंह खोलते हुए ट्वीट किया है. और जब चोपड़ा ने इस राजनीतिक मुद्दे पर कमेंट किया, तो फैंस ने भी इस पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जब से अमेरिका की धरती पर राहुल गांधी द्वारा की गयी बातों के वीडियो सामने आए हैं, तभी से यह मुद्दा मीडिया सहित तमाम मंचों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन यह एक अपवाद की स्थिति सामने आयी है, जब किसी पूर्व क्रिकेटर ने राहुल की बातों को लेकर सवाल खड़ा किया है.

"इस फॉर्मूले से WTC Final के लिए किशन और भरत में से एक को चुनेगी टीम इंडिया", शास्त्री ने चुनी अपनी टीम इंडिया

क्रिकेट पर अपनी बेबाक राय रखे वाले आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते लिखा, "मुझे अभी भी किसी दूसरे देश के विपक्षी पार्टी के ऐसे नेता को देखना है, जो भारत आकर अपने देश की नकारात्मक छवि पेश करे. जब तक आप इस तरह का समर्थन नहीं मांग रहे हैं, तो आप विदेशी जमीन पर ऐसी बातें क्यों करते हैं? आप अपनी लड़ाई अपने देश में लड़ें. वोटरों को यह निर्णय लेने दें. क्या यह प्रजातंत्र का सार नहीं है?." आकाश का यह ट्वीट करना भर था कि उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया की झड़ी लग गयी. जहां फैंस ने मिक्स्ड कमेंट किए, तो वहीं कुछ कांग्रेस चोपड़ा पर टूट पड़े, जिनकी बाउंसरों को आकाश ने सीधे बल्ले से खेला. केआरके ने भी टांग अड़ा दी


यह देखें आप

समर्थक भी हैं

यह फैन पहलवानों का मुद्दा ले आया बीच में

यह पार्टी कार्यकर्ता चिढ़ गया लगता है

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com