
Michael Vaughan on Shoaib Bashir: रांची टेस्ट में शोएब बशीर ने शानदार गेंदबाजी से सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे बशीर ने गेंद से कमाल दिखाया और अहम 8 विकेट हासिल किए. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत ने भारत को पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी और एक मैच शेष रहते ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने अपने नाम कर ली. रांची टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान बशीर ने पांच विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बशीर की सराहना की और उनकी तुलना अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से की है.
वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए एक शानदार वीक रहा है. एक और विश्व स्तरीय सुपरस्टार को हमने खोजा है, जिसका नाम है शोएब बशीर. दूसरा टेस्ट मैच, आठ विकेट, वह नया रवि अश्विन है, और हमने उसका पता लगा लिया है. इसलिए, हम इंग्लिश क्रिकेट में एक नए सुपरस्टार का जश्न मना रहे हैं.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की हार के बीच, वॉन ने कहा कि बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने सराहनीय दृष्टिकोण दिखाया है क्योंकि उन्होंने सीरीज जीत के बजाय मनोरंजन और प्रतिभा की खोज को प्राथमिकता दी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लाइव मैच के दौरान हुई 'फिक्सिंग'! जानबूझकर खिलाड़ी हुए आउट, क्रिकेट जगत में मचा हाहाकार
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ स्टार खिलाड़ी की वापसी, आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं