विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 06, 2019

कुछ ऐसे प्रीति जिंटा ने किया केएल राहुल का करण जोहर शो के लिए बचाव

Read Time: 9 mins
कुछ ऐसे  प्रीति जिंटा ने किया केएल राहुल का करण जोहर शो के लिए बचाव
प्रीति जिंटा के साथ केएल राहुल (फाइल फोटो)
चेन्नई:

कुछ महीने पहले करण जोहर के शो 'कॉफी विद  करण' में दिए गए अपने विवादास्पद बयानों के लिए बहुत ही मुश्किल समय  से गुजरने वाले केएल राहुल का किंग्स इलेवन की मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बचाव किया है. जिंटा ने कहा कि केएल राहुल का महिलाओं के प्रति बर्ताव बहुत ही सम्माजनक हैं और करण जोहर शो के बाद मुश्किल हालात से उन्हें गुजरते देखना बहुत ही ज्यादा दुखद रहा. 

Advertisement

यह विवाद कितना बड़ा रहा, यह आप इससे समझ सकते हैं कि इसने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का अभी तक पीछा नहीं छोड़ा है, जबकि पहले से ही ये दोनों करीब पांच मैचों का निलंबन झेल चुके हैं. वहीं, कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के हालिया नियुक्त लोकपाल को दोनों के लिए सजा तय करने का निर्देश दिया है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने केकेआर से मिली हार के पीछे बताईं दो बड़ी वजह

बहरहाल, किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति ने कहा कि राहुल को फॉर्म में वापस आते देखना बहुत ही सुखद है. राहुल एक बहुत ही अच्छे इनसान है. जो भी उनके साथ  घटित हुआ, वह गुजरे जमाने की बात है. जिस तरह यह प्रकरण घटित हुआ, उससे मुझे बहुत ही बुरा लगा, लेकिन आप यहीं रहते हो और इन सब बातों से सीखते हो. 

यह भी पढ़ें: IPL 2019: शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल को बताया 'बाहुबली' तो फैंस बोले 'जय माहिष्‍मति'

जिंटा ने कहा कि वास्तव में महिलाओं के प्रति राहुल का बर्ताव बहुत ही प्यारा और सम्मानजनक है. ऐसे में मैं नहीं जानती है कि शो में उनकी प्रतिक्रिया कैसे आई. कुल मिलाकर इन पलों से सीखा ही जा सकता है और राहुल ने भी सीखा होगा. वैसे इस घटना के बाद राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रकरण के बाद उन्होंने अपने व्यक्तित्व पर शक करना शुरू कर दिया था. बहरहाल केएल राहुल अब इस घटना से उबर चुके हैं और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन के दावेदारों में शामिल हैं. 

VIDEO:  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए. 

Advertisement

प्रीति जिंटा ने कहा कि वह किंग्स इलेवन के युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करती हैं.  उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी युवा हैं और ये  समय के साथ सीखेंगे. जब तक आप गलती नहीं करोगे, तो कभी सीखोगे भी नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, BCCI ने मुख्य कोच पद के लिए किया गया था सपंर्क, इस वजह से किया इंकार
कुछ ऐसे  प्रीति जिंटा ने किया केएल राहुल का करण जोहर शो के लिए बचाव
Anil Kumble Recommends Maximising Boundary Size Save Bowlers Future IPL 2024
Next Article
गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बनी IPL तो अनिल कुंबले का छलका दर्द, भविष्य को लेकर दे दी चेतावनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;