TENNIS: Sumit Nagal एटीपी चैलेंजर के सेमीफाइनल में हारे

TENNIS: Sumit Nagal एटीपी चैलेंजर के सेमीफाइनल में हारे

Sumit Nagal को लगातार अपने प्रदर्शन में ठहराव दिखाना होगा

रियो डी जनेरियो:

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को यहां जारी एटीपी कैम्पानिस चैलेंजर टेनिस टूनार्मेंट (ATP Challenger) के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. एकल वर्ग के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन पाब्लो फिकोविचनागल ने नागल को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी.

मैच के पहले सेट में नागल का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, फिकोविचनागल ने अंतिम क्षणों मे बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्सलगाए और सेट जीतकर बढ़त बनाने में कामयाब हुए.

यह भी पढ़ें: खिताब जीतने के बाद भी Sumit Nagal को हैं 'कई शिकायतें'


वर्ल्ड नंबर-159 नागल दूसरे सेट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी के सामने टिक नहीं पाए. फिकोविचनागल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया

VIDEO:  कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नागल का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूनार्मेंट में खिताबी जीत हासिल की थी. वह इसी के साथ दक्षिण अमरीका में क्ले कोर्ट पर टूनार्मेंट जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे.