विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2023

IRE vs IND 3rd T20: एक या दो नहीं...आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में टीम इंडिया कर सकती है इतने बदलाव

IND vs IRE 3rd T20 Playing 11: दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी कर आयरलैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने ये मुकाबला 33 रनों से जीत लिया. 

IRE vs IND 3rd T20: एक या दो नहीं...आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में टीम इंडिया कर सकती है इतने बदलाव
IND vs IRE 3rd T20 Playing 11

Team India 3rd T20 Playing 11 vs Ireland: भारत बनाम आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जायेगा, टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों की सीरीज में लगातार दो मुकाबले जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से तीसरे व आखिरी टी20 में उतरेगी, टीम इंडिया पहला मुकाबला डीएलएस मेथड से 2 रन से अपने नाम किया था वही दूसरे मुकाबले की बात करे तो रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट पर 185 रन बनाए.

गायकवाड़ ने 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 26 गेंद में 40 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. आईपीएल स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 21 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 38 रन बनाये. सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह अब रिंकू सिंह की तरह ही जितेश शर्मा को भी डेब्यू (Jitesh Sharma Debut) को मौका दे सकते हैं.

आखिरी मुकाबले में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव 

जितेश शर्मा के साथ साथ टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmad in 3rd T20) को आखिरी टी20 में मौका दे सकती है. वही टीम इंडिया अपने तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट में भी बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को आराम देकर उनकी जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar in 3rd T20) को वापस मौका दे सकती है. 

कैसा रहेगा पिच का मिजाज 
बात करें आयरलैंड बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 के पिच रिपोर्ट की तो डबलिन के द विलेज में बड़े स्कोर का मुकाबला देखने के लिए मिलता है लेकिन, तीसरे टी20 में आयरलैंड की टीम भारतीय टीम को टक्कर देती हुई दिख सकती है. पिच बल्लेबाज़ों के लिहाज़ से मददगार रहेगी तो वही इस मैदान पर पहले टी20 मुकाबले में यह की पिच धीमी रही थी, तो वही दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया बहुत खुल कर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई थी लेकिन आखिरी के ओवर में टीम ने आसानी से रन जुटाए थे.
 

टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई.        

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: तिलक वर्मा को क्यों किया गया एशिया कप की टीम में शामिल, चीफ सेलेक्टर अगरकर ने किया बड़ा खुलासा

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, आखिरी टी20 में इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, ऐसा बन रहा है समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: