
Rohit Sharma on Slow Motion Dance to PM Modi: विश्व चैंपियन टीम इंडिया के भारत आने के बाद सबसे पहला कार्यक्रम पीएम मोदी के साथ मुलाकात और रिसेप्शन का कार्यक्रम तय था जिसके बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जिसके बातचीत का पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है.
Our World T20 🏏 Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch! https://t.co/1UPGbCmx6F
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
पीएम मोदी ने रोहित से पूछा स्लो मोशन डांस का राज
पीएम मोदी ने रोहित से पूछा की आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे और जो डांस होता है, ये सवाल पूछ कर पीएम मोदी और टीम के साथी खियलडी हंसने लगे, इसके जवाब में रोहित ने कहा की "उसके पीछे ये था की ये हम सब के लिए बहुत बड़ा पल था और हम इतने साल से इसका इंतज़ार कर रहे थे तो मुझे लड़को ने बोला की कुछ अलग करना, इसके तुरंत बाद पीएम ने पूछा की ये चहल का आईडिया था क्या जिसपर सभी साथी खिलाड़ी हंसने लगे. इसपर जवाब देते हुए रोहित ने कहा की ये आईडिया कुलदीप और चहल का था जिसकी वजह से मैंने ऐसा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं