
Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd T20) गुयाना में खेला गया जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya on Lose 2nd T20) की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 सीरीज में दूसरे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 152 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमे भारत ने 7 विकेट भी गवां दिए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट गवां कर 155 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया. दूसरे टी 20 में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. सीरीज में दूसरे हार के साथ ही ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम ने किसी भी टी 20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैच अब तक जीता हो और दूसरा साल 2011 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम ने किसी भी फॉर्मेट में भारत को लगातार दो मैच हराए हो.
A close game in the end in Guyana!
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
West Indies win the 2nd T20I by 2 wickets.
Scorecard - https://t.co/9ozoVNatxN#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/jem0j9gMzv
टीम इंडिया के नाम हार्दिक (Hardik Pandya after loss vs WI) की कप्तानी में एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ वो हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाली टीम का, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया अब तक 9 टी 20 मुकाबले गवां चुकी है.
मैच के बाद हार्दिक ने सीधे तौर पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. 160-170 रन यहां बड़ा टारगेट होता.बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है." कप्तान हार्दिक ने आगे कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें विविधता देता है. ऐसा नहीं लगता कि यह उनका दूसरा इंटरनेशनल मैच है". दरअसल हार्दिक ने तिलक वर्मा की तारीफ में ये बातें की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं