ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को सुलझाने होंगे ये 'दो अहम मुद्दे'

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को सुलझाने होंगे ये 'दो अहम मुद्दे'

विराट कोहली

खास बातें

  • ये समस्या नहीं आसां...
  • सेलेक्टरों का ओपनर टेस्ट !
  • क्या होगा ऑस्ट्रेलिया दौरे में?
नई दिल्ली:

भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ 2-0 के साथ ही अपनी धरती पर लगातार दसवीं जीत के बाद काफी गदगद है, लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली के सामने अभी भी कई चैलेंज हैं. छह दिसंबर से एडिलेड टेस्ट के आगाज के साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो जाएगा, लेकिन उससे पहले विराट के वीरों के पास सुलझाने को बहुत कुछ है.और चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए ये मुद्दे सुलझाना बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा. 

इंग्लैंड के हाथों पिछले दिनों मिली 4-1 से हार के बाद भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ कई पॉजेटिव  ढूंढ रही थी. और उसे पॉजेटिव मिले भी. युवा पृथ्वी शॉ के मैन ऑफ द मैच सीरीज जीतने के बाद कहा जा सकता है कि भारत को भविष्य का एक बड़ा खिलाड़ी मिल गया है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर टीम इंडिया को काम ही नहीं करना, ब्लकि काफी ज्यादा काम करना है. इन्हीं में से एक क्षेत्र ओपनिंग है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मुरली विजय के साथ शिखर धवन और केएल राहुल को आजमाया था. लेकिन अब ये दोनों ही ओपनर बाहर हो चुके हैं. 

यह भी पढें:  'इस कारण' से सनथ जयसूर्या आए आईसीसी के निशाने पर, बढ़ सकती हैं 'मुश्किलें'


टीम से ड्रॉर होने के बाद विजय ने काउंटी के लिए काफी रन बनाए, तो धवन ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन इसके बावजूद इन भारतीय मैनेजमेंट ने एकल रहुल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को आजमाया. पृथ्वी शॉ तो मौके को भुनाने में कामयाब रहे, लेकिन केएल राहुल के खराब प्रदर्शन  का सूखा खतम होने का नाम नहीं ले रहा. कोहली ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राहुल अपनी गलतियों पर काम करेंगे और सुधार भी लेकर आएंगे. इसके अलावा एक वर्ग ऐसा भी है, जो चाहता है कि पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे में पार्थिव पटेल को इलेवन में खिलाया जाए. 

VIDEO: राजकोट में भारत ने विंडीज पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारण यह है कि विंडीज के खिलाफ पंत ने बल्लेबाजी में जमकर वाहवाही बटोरी, लेकिन उनकी विकतटकीपिंग में सुधार नहीं दिख रहा. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को हर हाल में दूसरे विकेटकीपर की तलाश है. नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमाना साहा चोट के चलते काफी समय से बाहर चल रहे हैं. और उनकी उपलब्धता बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. भारत ने दिनेश कार्तिक को मौका दिया था इंग्लैंड में, लेकिन बल्ले से नाकामी के कारण फिर ऋषभ पंत को इलेवन में  जगह देनी बड़ी. इसके बाद पंत विकेटकीपिंग के खास सेशन के लिए एनसीए भी गए, लेकिन वैसा सुधार उनमें नहीं दिख रहा, जैसा होना चाहिए था