T20 World Cup: यजुवेंद्र चहल को टीम इंडिया में मिली जगह तो धनश्री वर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Dhanashree Verma Reaction: यजुवेंद्र चहल के टीम में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन और डांसर धनश्री वर्मा ने अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है

T20 World Cup: यजुवेंद्र चहल को टीम इंडिया में मिली जगह तो धनश्री वर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Dhanashree Verma: यजुवेंद्र चहल को टीम इंडिया में मिली जगह तो धनश्री वर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

बीसीसीआई ने मंगलवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है, उसमें यजुवेंद्र चहल को भी जगह मिली है. चहल को लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. वहीं चहल के टीम में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन और डांसर धनश्री वर्मा ने अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर साझा की, जिसमें टीम इंडिया की टी20 टीम के सदस्यों का नाम था. धनश्री वर्मा ने तस्वीर पर लिखा,"आओ चहल...'ही इज बैक'."

युजवेंद्र चहल ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव के बाद चहल दूसरे कलाई के स्पिनर हैं. चहल के बीच के ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता का भारत को जरुर फायदा होगा. चहल ने जारी आईपीएल 2024 में 9 मैचों में 13 विकेट झटके हैं और वो टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में छठे स्थान पर है. इसके अलावा चहल 60 डॉट बॉल भी फेंक चुके हैं. बता दें, संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होनी है.

Latest and Breaking News on NDTV

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जहां यजुवेंद्र चहल की वापसी हुई हैं, वहीं संजू सैमसन भी जगह बनाने में सफल हुए हैं. साथ ही शिवम दुबे पर भी भरोसा जताया गया है. हालांकि, सेलेक्टर्स ने सभी को चौंकाते हुए शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा है. इसके अलावा रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान भी रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 2022 के 7 धुरंधर, जिन्हें इस बार नहीं मिला मौका, जानें कितना स्क्वाड में हुआ है बदलाव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला T20 World Cup 2024 में मौका, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा