WTC Final के बाद फैंस को लग सकता है झटका, कप्तान रोहित शर्मा ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

Rohit Sharma WTC Final: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) को हर हाल में जीतकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे.

WTC Final के बाद फैंस को लग सकता है झटका, कप्तान रोहित शर्मा ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

Rohit sharma

Rohit Sharma WTC Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने सभी साथी खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हुए हैं, तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) को हर हाल में जीतकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस फाइनल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और अगर ऐसा होता हैं तो ये उनके भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका होगा 

इन कारणों की वजह से रोहित शर्मा कह सकते हैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा 

कप्तान रोहित शर्मा 36 वर्ष के हो चुके है और इस उम्र में खुद को फिट रख पाना मुश्किल होता है जिसको ध्यान रख कर रोहित अपने करियर में बड़ा फैसला ले सकते हैं और इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, रोहित शर्मा लगातार अपने फिटनेस से जूझते भी नज़र आये हैं जिस वजह से वो लगातार पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच रोहित का फैसला क्या रहेगा इस पर सब की नज़र रहेगी.


रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान होने के साथ साथ भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट के कप्तान हैं, ऐसे में अपने ऊपर से दबाव कम करने के लिए वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले सकते हैं, क्योंकि अभी उनके सामने वनडे विश्व कप 2023 और अगले साल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 भी हैं जिसपे वो समय देना चाहेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोहित शर्मा पिछले कई मुकबला से अपने अंदाज़ में नज़र नहीं आ रहे हैं ऐसे में वो इस फैसले के बारे में सोच सकते हैं, कप्तान के तौर पर किसी भी खिलाड़ी के ऊपर टीम के लिए प्रदर्शन करने की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होती हैं और पिछले कुछ समय से वो वाइट बॉल क्रिकेट में भी अपना प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में रोहित टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह कर वनडे और टी 20 फॉर्मेट पर ध्यान देने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में ही खेलेगी और रोहित को यहां बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा.