
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गुरुवार को कहा कि वे चाहेंगे कि "रोहित शर्मा एंड कंपनी 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीते." टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है . बाकी बचे दो मैचों में टीम की एक और जीत डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी जगह पक्की कर देगी. दूसरी ओर, भारत एक बार फिर आईसीसी वनडे विश्व कप में टूर्नामेंट के मेजबान देश के रूप में खिताब जीतने की कोशिश भी करेगा.
मुझे चाहिए ये दो खिताब
गावस्कर ने आगे कहा कि “जब आप एक चैंपियन को सम्मानित होते हुए देखते हैं, तो आप भी वही बनना चाहते हैं, और जब आपके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होते हैं, तब आप जानते हैं कि सब कुछ सही रास्ते पर है. दो खिताब हैं जो मैं चाहता हूं कि भारतीय पुरुष टीम जीते - एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप, बेशक इन दोनों के बीच में एशिया कप है. अगर वो भी भारत जीतता है तो इससे शानदार और क्या होगा." बता दें कि गावस्कर ने हाल ही में स्पोर्टस्टार के साथ एक बातचीत को दौरान ये बातें कही. इससे पहले गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों की लगातार आलोचना करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना भी की थी.
पड़ोसी देश के लिए बोले कुछ ऐसा
गावस्कर ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर जब ऑनलाइन मीडिया भारतीय खिलाड़ियों को छोटा दिखाने की कोशिश करता है तो ठीक नहीं लगता. खासकर सीमा पार के किसी पूर्व खिलाड़ी को भारतीय खिलाड़ी को नीचे खींचते हुए और पाकिस्तानी खिलाड़ी को बेहतर कहते हुए सुनना अब रोज़ाना का विषय हो चुका है हालांकि लोगों को ये भी पता है कि उन्हें तुरंत भारतीय फैंस के रिएक्शन मिलेंगे जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का बचाव करेंगे और ऐसा करने से उन्हें लगता है कि सीमा पार से पूर्व खिलाड़ियों के फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे. " गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में ये बातें लिखी.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं