
Team India Playing 11 vs AFG 2nd T20: भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता लिया लेकिन अब टीम इंडिया की नज़रे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जे की होगी, पहले टी20 मुकबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नहीं था और वो निजी कारणों से मुकबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन अब दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में विराट कोहली के नाम की वापसी के साथ ही भारतीय फैंस विराट के बल्ले से आतिशबाज़ी की उम्मीद में होंगे क्योंकि विराट कोहली के साथ साथ टीम इंडिया के लिए ये टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) से पहले आखिरी टी20 सीरीज है जिस वजह से इस खास फॉर्मेट में खेलने और टीम की खामियों को जानने का अच्छा मौका भारतीय टीम के पास है.
पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल नज़र आये थे क्योंकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने चोटिल होने की खबर सामने आई थी और वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे और दूसरी तरफ दूसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा की जगह आज विराट कोहली (Virat kohli in 2nd T20 Playing 11 vs AFG) के प्लेइंग 11 (IND vs AFG 2nd T20 Playing 11) शामिल होने की उम्मीद के बीच तिलक वर्मा का भी नाम बहार नज़र आने की संभावना है
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
इससे पहले भारत ने शिवम दूबे (Shivam Debe) (नाबाद 60 रन) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से गुरुवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अफगानिस्तान पर छह विकेट की आसान जीत से तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 158 रन बनाये पर यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं