पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को बनाया निशाना, सहवाग ने लगाई फटकार

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ ग

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को बनाया निशाना, सहवाग ने लगाई फटकार

सहवाग ने ट्वीट कर लोगों को लगाई फटकार

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए. इस बार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  को लेकर लोगों ने कई तरह से बातें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग (Virendra Sehwag) गुस्सा हो गए हैं और ट्वीट कर उन लोगों को फटकार लगाई. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा., 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं, वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है,आपके साथ शमी, अगले मैच में दिखा दो जलवा.'

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को बनाया निशाना, सहवाग ने लगाई फटकार


सहवाग के ट्वीट के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर शमी को इन सबमें नहीं पड़ने की बात कही है और शमी को सलाम किया है. चहल ने भी ट्वीट किया और उनके साथ समर्थन को लेकर अपनी बात रखी है. इसके साथ-साथ हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर शमी का उत्साह बढ़ाया है.

भारत Vs पाकिस्तान मैच से पहले घुटने के बल बैठने को लेकर कोहली बोले, 'टीम प्रबंधन ने हमसे ऐसा करने को कहा था'

वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट शमी पर हुए ऑनलाइन हमले पर अपनी बात रखी, लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, 'मोहम्मद शमी आठ साल से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसे एक प्रदर्शन से परिभाषित नहीं किया जा सकता है. मेरी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं. मैं खेल के प्रशंसकों और अनुयायियों से शमी और भारतीय टीम का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.'

हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर शमी को 'I Love You' लिखा है. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के गेंदबाजों का हाल बुरा रहा. बुमराह औऱ वरूण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज भी विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: 'हार्दिक क्यों खेले, ईशान क्यों नहीं खेले?': भारत की हार पर बोले एक्‍सपर्ट. ​