T20 World Cup: पार्थिव पटेल ने गेल पर उठायी उंगली, तो लारा ने कुछ ऐसे किया दिग्गज का बचाव

T20 World Cup: पटेल की इस बात पर लारा ने कहा कि गेल पहले से ही वर्ल्ड कप टीम में है. उनके पास खास अनुभवन है. और वह कुछ न कुछ युवा खिलाड़ियों को दे सकते हैं.

T20 World Cup: पार्थिव पटेल ने गेल पर उठायी उंगली, तो लारा ने कुछ ऐसे किया दिग्गज का बचाव

T20 World Cup: गेल शुरुआती मैचों में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

खास बातें

  • गेल सम्मानजनक विदायी के हकदार-लारा
  • गेल अभी भी युवाओं पर अस छोड़ सकते हैं
  • कमेंट्री के दौरान पार्थिव ने किया प्रहार
नयी दिल्ली:

महान दिग्गज ब्रायन लारा ने विंडीज वेटरन क्रिस गेल (Chris Gayle) का बचाव किया है. दरअसल भारतीय पूर्व स्टंपर पार्थिव पेटल (Pathiv Pathel) ने कमेंट्री के दौरान यह कहते हुए गेल की आलोचना की थी कि जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विंडीज को अब गेल से आगे सोचना चाहिए, लेकिन लारा का मानना है कि यह लेफ्टी महान बल्लेबाज अभी भी इस टूर्नामेंट में असर छोड़ सकता है. विंडीज को शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली और इसमें गेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इसी के बाद ही पार्थिव पटेल को गेल पर उंगली उठाने का मौका मिल गया. 

लारा ने कहा कि विंडीज ने गेल को वर्ल्ड कप टीम में चुना है और सही बात यह है कि आधुनिक दौर के इस महान बल्लेबाज को सही अंदाज में  विदायी मिले. अब गेल टी20 में कैसे बल्लेबाज रहे हैं, यह आप इससे समझ सकते हैं कि वह इस फॉर्मेट में 14,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके खाते में 22 शतक हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 150 से ऊपर का है. लेकिन गेल की हालिया फॉर्म से वह अपनी परछायी भर बनकर रह गए हैं और आलोचक उन्हें निशाने पर ले लिया है. आईपीएल में भी गेल संर्घषरत रहे, तो वह अब विंडीज के भी काम नहीं आ रहे. शुरुआती दोनों ही मैचों में विंडीज को मिली हार में गेल का बल्ला नहीं बोला.  

सौरव गांगुली एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से देंगे इस्तीफा, जानें क्यों


पटेल ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंटरी के दौरान कहा था कि ससम्मान सहित गेल ने टी20 में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम यहां बहुत ही उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अब विंडीज को गेल से आगे की ओर देखना चाहिए और किसी और को नंब-3 पर खिलाना चाहिए.

पटेल की इस बात पर लारा ने कहा कि गेल पहले से ही वर्ल्ड कप टीम में है. उनके पास खास अनुभवन है. और वह कुछ न कुछ युवा खिलाड़ियों को दे सकते हैं, जो महत्वपूर्ण बात है. लारा ने कहा कि मेरा निजी तौर पर मानना है कि क्रिस गेल को सही विदायी मिलनी चाहिए. य उनका आखिरी टूर्नामेंट है. इस स्टेज पर गेल को बाहर बैठाना एक सही फैसला नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि यह सही बात होगी. अगर वह स्कोर नहीं भी करते हैं, तो वह युवा खिलाड़ियों पर प्रभाव छोड़ सकते हैं.

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ स्टार तेज गेंदबाज का खेलना हुआ संदिग्ध

 वैसे पटेल ने अपनी ही बात के उलट विचार भी रखा, जब वह बोले कि विंडीज  लेंडल सिमंस की जगह उनसे पारी की शुरुआत करा सकते हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे. यह अजीब सी बात है कि एक तरफ पटेल गेल को बाहर बैठाने को भी कह रहे हैं, तो दूसरी तरफ पारी की शुरुआत कराने की भी बात कर रहे हैं. 

 IPL: भारी रकम खर्च करने वाले संजीव गोयनका इसे कारोबारी फैसला बताया ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे पटेल ने अपनी ही बात के उलट विचार भी रखा, जब वह बोले कि विंडीज  लेंडल सिमंस की जगह उनसे पारी की शुरुआत करा सकते हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे. यह अजीब सी बात है कि एक तरफ पटेल गेल को बाहर बैठाने को भी कह रहे हैं, तो दूसरी तरफ पारी की शुरुआत कराने की भी बात कर रहे हैं.