
वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर-8 के छठवें मुकाबले में अमेरिका को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. दूसरी तरफ अमेरिका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट गई हैं. हालांकि, वह तननीकि तौर पर रेस में बनी हुई है. सुपर-8 के लिए ग्रुप 2 में मौजूद वेस्टइंडीज, अमेरिका के खिलाफ जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. वेस्टइंडीज को सुपर-8 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज के अब दो मैचों में एक जीत और एक बार के बाद 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.814 का है. वहीं इस ग्रुप में अंक तालिका में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने दो मैचों में दो जीते हैं और उसके चार अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +0.625 का है. दक्षिण अफ्रीका इस सीजन टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. उसने लगातार छह मैच जीते हैं.
सुपर-8 से सेमीफाइनल को लेकर ऐसा है समीकरण
दक्षिण अफ्रीका को चाहिए एक जीत
बता दें, सुपर-8 से ग्रुप-2 में चारों टीमें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अमेरिका सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दो-दो अंक हैं. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रवल दावेदार दक्षिण अफ्रीका है. जिसके दो मैचों में दो जीत के बाद चार अंक हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका 24 जून को वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वह बड़े ही आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर वह हारती है तब उसके लिए परेशानी होगी. वेस्टइंडीज से हारने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, यह इस पर तय करेगा कि अमेरिका और इंग्लैंड के मैच का परिणााम क्या होता है.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच जीतना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका
Photo Credit: Image Credit: PTI
इंग्लैंड बनाम अमेरिका अहम मुकाबला
अमेरिका ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई थी, लेकिन सुपर-8 के दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी. अगर अमेरिका ने सुपर-8 में बड़ा उटलफेर किया तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में आ जाएगी. लेकिन अगर इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की तो समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज की तो उसके चार अंक हो जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका हो सकती है बाहर
अगर इंग्लैंड ने अमेरिका को दस रन या कम से कम एक ओवर शेष रहते हरा दिया (यह मानते हुए कि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 का स्कोर करती है) और उसके बाद वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर जो जाएगी.
2 अंकों के साथ भी पहुंच सकती हैं टीमें
इंग्लैंड अगर अपने आखिरी मैच में अमेरिका के खिलाफ हार जाती है तो ऐसी स्थिति में इंग्लैंड और अमेरिका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होंगे या बने रहेंगे इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका की हार जीत से होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया तो इंग्लैंड, अमेरिका और वेस्टइंडीज के दो-दो अंक होंगे और बेहतर रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

इंग्लैंड के पास दो अंकों के साथ भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा
अगर अमेरिका ने खिलाफ इंग्लैंड ने 80 रनों से जीत दर्ज की और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया (यह मानते हुए कि पहले बल्लेबाजी करने वाली 160 रन बनाता है) तो ऐसी सूरत में दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. लेकिन वेस्टइंडीज ने यह मैच जीत लिया तो ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के चार-चार अंक होंगे और यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.
यह भी पढ़ें: AB डिविलियर्स ने बताया, संघर्ष कर रहे विराट कोहली को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के इस तूफान से आखिर कैसे बचेगा बांग्लादेश, दहशत में हैं सभी टीमें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं