T20 World Cup, PAK vs SCO: पाकिस्तान की लगातार पांचवीं जीत, स्कॉटलैंड को 72 रन से धोया

T20 World Cup, PAK vs SCO : इससे पहले पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा. पिछले मैचों की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान ने दो भागों में बल्लेबाजी की. शुरुआती दस ओवरों में अलग रवैया और दूसरे हिस्से में जबर्दस्त आक्रमण.

T20 World Cup, PAK vs SCO: पाकिस्तान की लगातार पांचवीं जीत, स्कॉटलैंड को 72 रन से धोया

PAK vs SCO: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया

Pakistan vs Scotland, 41st Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप के तहत सुपर-12 दौर में दिन के दूसरे और पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को खेल का ककहरा सिखाते हुए उसे 72 रनों के विशाल अंतर से डुबो दिया. स्कॉटलैंड जब  190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने से उतरा, तो पहले ही तस्वीर साफ हो चली थी कि मैच का परिणाण क्या होने जा रहा था. स्कॉटलैंड की शुरुआत ही खराब रही और उसने जल्द ही कप्तान कोएत्जर (9) और मैथ्यू क्रॉस (5) के विकेट गंवा दिए. हालांकि, एक छोर पर रिची बेरिंगन (54) ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह आखिर तक नाबाद रहे. लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और स्कॉटलैंड की टीम कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 117 रन ही बना सकी और जीत से मीलों और मीलों ही दूर मतलब 73 रन दूर रह गयी. पॉजिटिव बात बस रही कि स्कॉटलैंड टीम ने मानसिक रूप से हथियार नहीं डाले और कोटे के पूरे 20 ओवर खेले.  शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

SCORE BOARD

इससे पहले पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा. पिछले मैचों की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान ने दो भागों में बल्लेबाजी की. शुरुआती दस ओवरों में अलग रवैया और दूसरे हिस्से में जबर्दस्त आक्रमण. और इसमें मिल-जुलकर ज्यादातर सभी पाक बल्लेबाजों ने योगदान दिया. सेमीफाइनल से पहले बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करते हुए बाबर (66 रन, 47 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के ) ने बेहतरीन अर्द्धशतक बनाया, तो अनुभवी शोएब मलिक (नाबाद 54 रन, 18 गेंद, 1 चौका, 6 छक्के) ने स्लॉग ओवरों में दिल जीत लिया. ये इन दोनों का ही असर रहा कि पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रनों तक पहुंचने में सफल रहा. मैच से पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने मुकाबले के लिए अपनी वही इलेवन बरकरार रखी है, जो उसने पिछले चारों मैचों में खिलायी थी. कोई परिवर्तन नहीं.  चलिए मुकाबले में खेलने जा रही दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें: 

स्कॉटलैंड: 1. कायले कोएत्जर (कप्तान) 2. जॉर्ज मुनसी 3. मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) 4. रिची बेरिंगटन 5. डायलान बज 6. मिशेल लीस्क 7. क्रिस ग्रेवेस 8. मार्क वैट 9. हमजा ताहिर 10. शाफियां शरीफ 11. ब्रैडली व्हेल

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखऱ जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. इमाद वसीम 9. हसन अली 10. हैरिस रऊफ 11. शाहीन अफरीदी
 

NZ vs AFG: क्‍या हैं तीन अहम बातें जिनसे अफगानिस्‍तान को मिल सकती है जीत?

. ​

Nov 07, 2021 22:33 (IST)
5वां झटका स्कॉटलैंड को
15.4: बोल्ड हो गए लेस्क..पिछले मैच में बड़ी ही उम्दा बल्लेबाजी की थी..अब अफरीदी को जगह बनाकर उड़ाना चाहते थे..बोल्ड हो गए रन बनाए 14
Nov 07, 2021 22:09 (IST)
शादाब को मिले 1 ही ओवर में 2 विकेट
10.6: स्कॉटलैंड के लिए 11वां ओवर बड़ी मुसीबत लेकर आए...शादाब खान ने 3 गेंदों के भीतर दो विकेट लिए...पहली गेंद पर ओपनर मुनसी को चलता किया, तो एक गेंद बाद ही बच को खाता भी नहीं खोलने दिया..
Nov 07, 2021 22:01 (IST)
दूसरा विकेट गिरा स्कॉटलैंड का
7.6: रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए मैथ्यू क्रॉस...बनाए सिर्फ 5 रन...स्कॉटलैंड को धूल में लट्ठ चलाने की जगह पूरे ओवर खेलने की कोशिश करनी चाहिए...यही उसके लिए कामयाबी रहेगी..
Nov 07, 2021 21:50 (IST)
स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा
5.3: हसन अली ने कोएत्जर को बोल्ड कर दिया...स्कॉटिश कप्तान ने 9 रन बनाए..
Nov 07, 2021 21:22 (IST)
स्कॉटिश पारी शुरू
0.6: दोनों स्कॉटिश ओपनर जॉर्ज मुनसे और कोएत्जर क्रीज पर हैं...190 के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं...पहले ओवर में अफरीदी ने दिए 5 रन
Nov 07, 2021 21:10 (IST)
Nov 07, 2021 20:55 (IST)
बाबर आजम आउट
17.3: बाबर ने ग्रेवस को उड़ाने की कोशिश की..ऊंचाई ज्यादा, लंबाई कम..और डीप-मिडविकेट पर लपके गए, लेकिन बनाए 66 रन...कप्तान की एक और उम्दा पारी..
Nov 07, 2021 20:43 (IST)
हफीज आउट
14.6: शाफियां का यह महंगा ओवर रहा..दो चौके और छक्का खा गए 15 रन दिए..लेकिन आखिरी गेंद पर हफीज को चलता कर दिया..एलबीडब्ल्यू हो गए..रिव्यू भी नहीं बचा सका...रन बनाए 31
Nov 07, 2021 20:18 (IST)
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
9.4: ग्रेवेस की गेंद पर फखर जमां ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन आउट हो गए पाक बल्लेबाज..गेंद सीधा लीक्स के हाथों में जा समायी..रन बनाए सिर्फ 8
Nov 07, 2021 20:06 (IST)
पाकिस्तान को पहला झटका
6.1: हमजा ताहिर की पहली गेंद पर रिजवान विकेट के पीछे लपके गए...रन बनाए 15
Nov 07, 2021 19:38 (IST)
पाकिस्तान की पारी शुरू
0.6: हमजा ताहिर ने पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन दिया..अच्छी लंबाई और दिशा..वहीं बाबर और रिजवान का रवैया भी एकदम रिलैक्स..और हो भी क्यों न...सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी है..