T20 WC: केविन पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट कर भारतीय टीम को किया सपोर्ट, बोले- वे रोबोट नहीं है..

India vs New Zealand T20 WC: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोमवार को आलोचना झेल रही भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं है और उन्हें हर समय प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत होती है

T20 WC: केविन पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट कर भारतीय टीम को किया सपोर्ट, बोले- वे रोबोट नहीं है..

केविन पीटरसन ने ट्वीट कर भारतीय टीम को किया सपोर्ट

खास बातें

  • केविन पीटरसन ने ट्वीट कर भारतीय टीम को सपोर्ट किया
  • अब भारतीय टीम को 3 मैच और खेलने हैं
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा अगला मैच

India vs New Zealand T20 WC: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोमवार को आलोचना झेल रही भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं है और उन्हें हर समय प्रशंसकों के समर्थन की जरूरत होती है. भारत ग्रुप दो की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रहा है और टीम का आगे बढ़ना अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. टीम को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण प्रशंसकों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की ओर से 104 टेस्ट और 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पीटरसन ने भारत का बचाव किया.

IND Vs NZ: हार के बाद कप्तान विराट कोहली द्वारा दिए गए बयान को लेकर कपिल देव हुए नाखुश, बेतुका करार दिया

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है, कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए नहीं खेलता है.अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है. कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है.'' 


पूर्व खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों के शॉट चयन के अलावा बल्लेबाजी क्रम में अचानक बदलाव पर सवाल उठाए. रोहित शर्मा पारी का आगाज करने की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम का समर्थन किया. हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘अपने खिलाड़ियों को लेकर कड़ा रुख मत अपनाइए. हां हम उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए जानते हैं. इस तरह के नतीजों के बाद खिलाड़ियों को सबसे अधिक पीड़ा पहुंचती है. लेकिन मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.'

मोहम्मद शाहजाद अफगानिस्तान के लिए T20I क्रिकेट में यह खास कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी

टूर्नामेंट में भारत को अभी 3 मैच और खेलने हैं, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ भारत का मुकाबला होना है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को अब किस्मत का भी सहारा लेना होगा. भारतीय टीम को अपने तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही दूसरी टीमों के नतीजे पर भी निर्भर होना होगा. वहीं, भारतीय अंतर से दूसरी टीमों को पटखनी देनी होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  ​'बहाने नहीं, खराब खेले और हारे': T20 वर्ल्ड कप में भारत को अफगानिस्‍तान से भी रहना होगा सावधान