
India's Predicted XI vs Pakistan: मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपरहिट मुकाबला आज खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) क्या होगा, इसको लेकर चर्चा हो रही है. आजके मैच में देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है. वहीं, क्या मोहम्मद शमी (T20 World Cup India's Predicted XI) इन सारे सवालों का जवाब आज मैच से ठीक पहले भारतीय फैन्स को मिल जाएंगे.पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल निभाएंगे. दोनों बल्लेबाज आजके मैच में भारत को शानदार आगाज देना चाहेंगे.
इसके अलावा नंबर 3 पर विराट कोहली उतरेंगे. नंबर 4 की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव का नंबर आएगा. सूर्या भारत के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभाने वाले हैं. उनके लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही खास होने वाला है.
इसके अलावा नंबर 5 पर ऑराउंडर हार्दिक पंड्या का नंबर आएगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल और भुवी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. इसके साथ-साथ अर्शदीप सिंह पर भी सबकी नजर रहेगी. भारतीय प्लेइंग इलेवन में स्पिनर की भूमिका में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल होंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित इलेवन
केएल राहुल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
टी20 वर्ल्डकप में भारत का महामुकाबला आज पाक से हिसाब चुकता करने की बारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं