
T20 World Cup Final PAk vs ENG Crucial moment: पाकिस्तान को इंग्लैंड ने फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की हार में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का चोटिल होकर बीच मैच में बाहर जाना भी रहा. भले ही इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने घातक गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच में कुरेन को 3 विकेट मिले. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए केवल 137 रन बनाए थे लेकिन विश्व के बेस्ट गेंदबाजी यूनिट के सामने एक समय इंग्लैंड के 3 विकेट 45 रन पर गिर गए थे. यहां से मैच का पासा पलटता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन बेन स्टोक्स ने पारी संभाली औऱ टीम को जीत दिलाई. यही नहीं मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर शाहीन कैच लेने के दौरान गिर पड़े थे और चोटिल भी हो गए. जिसके कारण उन्हें अहम समय में मैच से बाहर जाना पड़ा था. यह वह पल था जब पाकिस्तान को अपने सबसे बेस्ट गेंदबाज की मदद चाहिए थी. लेकिन दुर्भाग्य से शाहीन को मैच छोड़कर बाहर जाना पड़ा था.
रिकी पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट'
यही नहीं जब शाहीन वापस डक आउट में बैठे थे तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. दरअसल, जब शाहीन चोटिल हुए और गेंदबाजी कर पाने में असमर्थ नजर आए तो फिर बाबर ने गेंदबाजी के लिए इफ्तिखार अहमद को गेंद सौंपी, जिसका फायदा बेन स्टोक्स ने उठाया और इफ्तिखार के ओवर में चौथी गेंद पर चौका और पांचवीं पर छक्का जमाकर इंग्लैंड की खिताब के करीब लाकर खड़ा कर दिया. यही से मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की ओर मुड़ गया और देखते-देखते इंग्लैंड को जीत मिली.
बाबर आजम ने भी माना शाहीन का बाहर जाना मैच का टर्निंग पॉइन्ट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कहा कि यदि इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो परिणाम भिन्न भी हो सकता था. हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे। उन्हें 16वें ओवर में आक्रमण पर लगाया गया लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया. इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया.
ये भी पढ़े-
T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं