T20 World Cup, ENG vs AUS: इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, बटलर का नाबाद आतिशी अर्द्धशतक

T20 World Cup, ENG vs AUS: जोस बटलर ने अपने आतिशी अर्द्धशतक से फैंस को गदगद कर दिया.

T20 World Cup, ENG vs AUS: इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, बटलर का नाबाद आतिशी अर्द्धशतक

Eng vs Aus Live Score: इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय ने शुरुआत बहुत तेज की, लेकिन वह जल्द ही आउट हो गए.

South Africa vs Sri Lanka, 25th Match: खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड की टीम ने जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बहुत ही अहम मुकाबले में शनिवार को खेले गए दूसरे एकतरफा मुकाबले में कंगारुओं को 8 विकेट से बुरी तरह से रौंद दिया. और इस जीत के नायक रहे जोस बटलर (71 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के), जिन्होंने जारी विश्व कप सबसे तेज और बहुत ही आतिशी अर्द्धशतक जड़ते हुए मुकाबले को एकदम एकतरफा बना दिया. बटलर का अंदाज इतना भयावह रहा कि मुकाबला 11.4 ओवरों में ही खत्म हो गया. इस दौरान इंग्लैंड के दो विकेट जरूर गिरे, लेकिन कंगारुओं का स्कोर इतना ज्यादा कम था कि इंग्लैंड ने लगातार अटैक जारी रखा और बहुत जल्द ही मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. क्रिस जॉर्डन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 विकेट लिए.

SCORE BOARD

इससे पहले इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 125 ही रन बनाने दिए. 
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर (1) वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे क्या लपके गए कि मानो कंगारुओं के सुर ही बिगड़ गए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर (1) वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे क्या लपके गए कि मानो कंगारुओं के सुर ही बिगड़ गए.  एक के बाद एक दिग्गज लौटे और देखते ही देखते स्कोर 4 विकेट पर 21 और फिर 5 विकेट पर 51 हो गया. स्मिथ (1), मैक्सवेल (6) और स्टोइनिस (0) की बत्ती गुल हो गयी. न तो कंगारू बल्लेबाजों से पेसरों की सीम, स्विंग और धीमापन ही झिला और न ही स्पिनरों को अच्छी तरह खेल सके. आप यह सोचिए कि अगर पुछल्ले एस्टन अगर (20), कमिंस (12) और मिशेल स्टॉर्क (13) थोड़ी देर पिच पर नहीं टिकते, तो कंगारू सौ का भी आंकड़ा नहीं छू पाते. क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन और वोक्स और टायले मिल्स ने दो-दो और आदिल राशिद को एक विकेट मिला.

इंंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इलेवन में मिशेल मार्श की जगह दूसरे स्पिनर एस्टन अगर को शामिल किया, लेकिन यह फैसला बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं रहा क्योंकि इस चयन पर उसके बल्लेबाजों ने मानों बाल्टी  भरकर पानी फेर दिया. दोनों देशों की वास्तविक XI पर नजर दौड़ा लें: 

इस वजह से दी स्पिनर को जगह: ऑस्ट्रेलिया ने एक बल्लेबाज की कीमत पर एक स्पिनर को शामिल किया, लेकिन उसके बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे और स्कोर इतना ज्यादा कम रहा कि कंगारू स्पिरनों का दो स्पिनर खिलाना या न खिलाना बराबर हो गया. हालांकि, इंग्लिश पारी में लिविंगस्टोन और आदिल राशिद ने बहुत ही किफायदी गेंदबाजी की. भले ही इन्हें एक-एक विकेट मिला, लेकिन इन्होंने रन बहुत ही कम दिए. ऐसे में कंगारुओं के दो स्पिनर खिलाने का फैसला सही ही था, लेकिन इस फैसले पर पहले पानी फेरा टॉस ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने. बल्लेबाजों ने कहीं ज्यादा पानी फेरा. नतीजा दो स्पिनरों को खिलाना अप्रासंगिक हो गया. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:

ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. डेविड वॉर्नर 3. ग्लेन मैक्सवेल 4. स्टीव स्मिथ 5. मारकस स्टोइनस 6. एस्टन अगर 7. मैथ्यू वेड 8. पैट कमिंस 9. मिशेल स्टॉर्क 10. एडम जंपा 11. जोश हैजलवुड

इंग्लैंड: 1. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. जोस बटलर (विकेटकीपर) 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. लियाम लिविंगस्टोन 7. मोईन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रिस जॉर्डन 10. आदिल राशिद 11. टायमल मिल्स
 

VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Oct 30, 2021 23:07 (IST)
और जीत गया इंग्लैंड
11.4: इंग्लैंड के लिए मुकाबला बटलर ने आसान बना दिया था..और इंग्लैंड ने आसनी से एस्टन अगर के ओवर के फेंके इसी ओवर की शुरुआती 4 गेंदों के भीतर ही मैच अपने नाम कर लिया..इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत..
Oct 30, 2021 22:21 (IST)
बटलर की छक्कों की बरसात!
10.6: बटलर के छक्कों ने तो फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया..लेकिन जंपा का बाग जरूर उजाड़ दिया बटलर ने..ओवर में एक से बढ़कर एक तीन छक्के...20 रन आए ओवर से..
Oct 30, 2021 22:18 (IST)
जंपा का छ्क्के से स्वागत
10.1: जंपा की फ्लाइटेड डिलीवरी..और बटलर का कदमों का इस्तेमाल करते हुए फिर से बहुत ही लंबााााााााााा छक्का....बटलर के क्या कहने...
Oct 30, 2021 22:11 (IST)
अगर ने दिलायी दूसरी सफलता
9.1: आधे-अधूरे मन से मलान की ड्राइव खेलने की कोशिश..गेंद खिंची हुई..खेंलूं...न खेलूं...पर खेल दिया..और गेंद बल्ले को चूमती हुयी विकेटकीपर के दस्तानों में जा समायी...
Oct 30, 2021 22:09 (IST)
जंपा को लूट लिया बटलर ने
8.6: छक्का...फिर आखिरी गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका...ओवर में आए 15 रन...ऑस्ट्रेलिया के लिए निराशा ही निराशा...
Oct 30, 2021 22:07 (IST)
जंपा बन गए चंपा !
8.2: जंपा की फ्लाइटेड..और बटलर ने कदमों का इस्तेमाल कर उनके सिर के ऊपर से दिया बहुत ही लंबााााााा छक्का...बटलर का पचासा पूरा हुआ...25 गेंदों पर छक्का जड़कर पूरे कर लिए 55 रन..
Oct 30, 2021 22:04 (IST)
स्टॉर्क का महंगा ओवर
7.6: एक चौका मलान का, तो दो चव्वे बटलर के...स्टॉर्क की बॉडी लैंग्वेज इतनी ही खराब होनी थी, जितनी हुई...ओवर में दिए 3 चौके और 14 रन..
Oct 30, 2021 22:02 (IST)
फिर से स्टॉर्क
7.3: ऑफ स्टंप के बाहर खासी जगह..डेविड मलान ने कट कर दिया प्वाइंट से..चौका ले लिया...इंग्लैंड मंजिल की ओर बढ़ता हुआ..
Oct 30, 2021 21:58 (IST)
जेसन चूके: जंपा को विकेट
6.2: एडम जंपा 7वां ओवर लेकर आए...जेसन रॉय पहली बार रिवर्स स्वीप के लिए गए..यह गलत शॉट सेलेक्शन था..कोई जरूरत नहीं...चूके..अपील हुई..रिव्यू..और आउट करार दिए गए..22 रन बनाए..
Oct 30, 2021 21:53 (IST)
स्टॉर्क का महंगा ओवर
5.6: दो यमी बटलरी छक्के !! और ओवर में आए 18 रन..तस्वीर बिल्कुल भी धुंधली नहीं...6 ओवर बाद इंग्लैंड बिना नुकसान के 66 रन
Oct 30, 2021 21:50 (IST)
मिशेल को बटवर के लगातार दो छक्के
5.3: ऐसा लगता है कि बटलर बहुत जल्द ही मैच खत्म करना चाहते हैं..तीसरी गेंद को हवा में टांगा और फिर चौथी को भी लांग-ऑन के ऊपर से भेज दिया..लगातार दो छक्के..क्या कहने...क्या बात..
Oct 30, 2021 21:47 (IST)
हैजलवुड की ठुकाई
4.6: आखिरी गेंद बटलर को पुल करने के लिए छोटी थी..हॉफ फोर-हैंड शॉट..टेनिस जैसा..मिड-ऑन के ऊपर से हवा में गया..4 रन..ओवर में 11 रन लुटा दिए..
Oct 30, 2021 21:41 (IST)
लेफ्टी स्पिनर एस्टन अगर की इंट्री
3.5: जरूरत से ज्यादा फ्लाइटेड बॉल...इस बार बटलर ने कदम बाहर निकाले...बेहतरीन शॉट..और गेंद लांग-ऑफ बाउंड्री के ऊपर से ..6 रन... ..
Oct 30, 2021 21:29 (IST)
हैजलवुड की इंट्री
1.1 ये क्या...! जेसन रॉय का कदमों का इस्तेमाल..बेहतरीन शॉट..मिडऑन बाउंड्री से चौका ले लिया..कोई दबाव नहीं..कोई तनाव नहीं...कंगारुओं की बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं...
Oct 30, 2021 21:26 (IST)
पहला ओवर स्टॉर्क का
0.6: बटलर ने 5वीं छोटी गेंद पर पुल करके चौका लिया..और ओवर में आए 5 रन...विश्वस्त दिख रहे हैं इंग्लिश ओपनर..
Oct 30, 2021 21:22 (IST)
इंग्लैंड की पारी शुरू
ब्रेक के बाद स्वागत है..इंग्लैंड 126 रनों का पीछा कर रहा है...दोनों ओपनर बटलर और राय क्रीज पर हैं..
Oct 30, 2021 21:10 (IST)
मिल्स का आखिरी ओवर
19.6: मिशेल स्टॉर्क ने पहली पर चौका जड़ा..फील्डर ऊपर थे..मिडऑफ के ऊपर से भेज दिया..कोशिश कर रहे हैं रन बटोरने की...चौथी पर छक्का भी जड़ दिया स्टॉर्क ने..ओवर में लिए 13 रन...ऑस्ट्रेलिया ने बनाए कोटे के 20 ओवरों में 9 पर 125 रन...ब्रेक के बाद आपसे मुलाकात होगी.
Oct 30, 2021 21:02 (IST)
जॉर्डन को लगातार दूसरा विकेट
18.2: यॉर्कर...और बल्ले से लगकर कमिंस की गिल्लियां बिखेर गयी...बढ़िया गेंदबाजी जॉर्डन की..पहले फिंच..फिर कमिंस..
Oct 30, 2021 20:59 (IST)
जॉर्डन आए: विकेट लाए
18.1: क्रिस जॉर्डन की वापसी..फिंच ने वही किया, जो कोई बल्लेबाज आखिरी ओवरों में करता है..हवा में खेलने की कोशिश, लेकिन लांग-ऑफ में बैर्यस्टो के हाथों में चली गयी..44 रन बनाए..
Oct 30, 2021 20:58 (IST)
कमिंस के 2 लगातार छक्के
17.6: अगर का विकेट लेने के बाद अगली दो गेंदों पर कमिंस के हत्थे चढ़ गए मिल्स..एक सामने रखकर दिया, तो आखिरी पर पुल करके छक्का ले लिया..ओवर में ले लिए 18 रन..मिल्स लुट गए..गनीमत रही कि 1 विकेट ले लिया..
Oct 30, 2021 20:55 (IST)
फिर से आए मिल्स: और अगर गए
17.3: पिछले ओवरों में पिटायी खाने वाले मिल्स को विकेट मिल ही गया..अगर को जगह मिली, तो फिर से लपेटते हुए पुल किया..सीधे डीप-मिडविकेट पर खड़े लिविंगस्टोन के हाथ में...रन बनाए 20
Oct 30, 2021 20:50 (IST)
क्रिस वोक्स की वापसी: दो लगातार छक्के खा गए..
16.3: एस्टन अगर को गेंद थोड़ी छोटी..और पुल से डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से..और फिर लॉफ्टेड ऑन ड्राइव, जो लॉंग ऑन के ऊपर से चला गया...लगातार दो छक्के खा गए वोक्स..
Oct 30, 2021 20:45 (IST)
क्रिस जॉर्डन की अटैक पर वापसी
15.6: एक चौका प्वाइंट से खा गए फिचं के हाथों...स्लोअर फेंकी..जगह इतनी कि कोई भी मार देता..फिंच ने भी मार दिया कट..ओवर में दिए 8 रन
Oct 30, 2021 20:40 (IST)
मिल्स का 15वां ओवर: अभी तक का सबसे महंगा
14.6: दो लगातार चौके खाए मिल्स ने...अब रन तो कंगारू बनाएंगी ही..हाथ खोलेंगे ही..फिंच के बढ़िया शॉट..ओवर में रन आए 10
Oct 30, 2021 20:36 (IST)
टायले मिल्स फिर से: दो चौके लगातार खा गए
14.1 अच्छी बात यह है कि एक छोर पर फिंच बने हुए हैं..और पहली ही गेंद को उन्होंने हवा में सीधे सामने जड़कर चौके के लिए भेज दिया..और दूसरी गेंद पर कवर ड्राइव से चौका...डीप प्वाइंट है..स्वीपर कवर नही ंहै...लगातार दो चौके..
Oct 30, 2021 20:35 (IST)
लिविंगस्टोन दूसरे छोर से
13.6: लिविंगस्टोन जब से आए हैं, बराबर अपना काम बखूबी किया है इस बॉलर ने..सिर्फ 4 रन दिए इस ओवर में
Oct 30, 2021 20:33 (IST)
राशिद का बढ़िया ओवर
12.6: राशिद की वापसी...लेकिन रन सिर्फ दिए ओवर में 2..रन अगर के लिए बनाना आसान नहीं..कंगारुओं को समझ नहीं आ रहा कि रन कैसे निकाले जाएं..ओवर हाथ से निकल रहे हैं..
Oct 30, 2021 20:24 (IST)
11वां ओवर: लेफ्टी टायले मिल्स की इंट्री
10.6: वक्त जा रहा है, तो कंगारू खुलने की कोशिश कर रहे हैं..कोई विकल्प भी नहीं है..एक चौका मैथ्यू वेड ने थर्डमैन से लिया..8 रन दिए अपने पहले ओवर में मिल्स ने
Oct 30, 2021 20:17 (IST)
लिविंगस्टोन का 10वां ओवर: बढ़िया
9.6: इस ओवर में भी लिविंगस्टोन ने लगाम कसे रखी कंगारुओं की..रन दिए सिर्फ 4 ..और 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 41 रन
Oct 30, 2021 20:13 (IST)
राशिद का 9वां ओवर
8.6: रन बनाने आसान नहीं इस पिच पर...पिच पर गेंद रुक रही चंद माइक्रोसैकेंड के लिए..राशिद ने सिर्फ 5 ही रन...
Oct 30, 2021 20:11 (IST)
लिविंगस्टोन का 7वां ओवर
7.6: टहलते-टहलते ओवर पूरा कर दिया मानो लिविंगस्टोन में..जब सामने वाली टीम मुसीबत में हो, तो हल्के बॉलरों का समय भी अच्छा निकल जाता है..6 रन दिए..
Oct 30, 2021 20:03 (IST)
7वां ओवर: राशिद को विकेट
6.1: स्टोइनिस राशिद की गुगली को पढ़ने में पूरी तरह से चूके...बैकफुट पर खेलने गए, लेकिन गेंद अंदर आ गयी...जोरदार अपील..और आउट इतने साफ कि रिव्यू लेने की भी हिम्मत नहीं हुई...खाता भी नहीं खुला स्टोइनिस का..


Oct 30, 2021 20:01 (IST)
छठा ओवर फिर से वोक्स के हाथ
5.1: वोक्स गति पर नहीं. चेंज ऑफ पेस पर ध्यान दे रहे हैं, टप्पे पर फोकस रहे हैं..और लाइन को लेकर स्पष्ट हैं...बढ़िया ओवर..सिर्फ 2 रन..लगता है कि आज का दिन वोक्स का है..
Oct 30, 2021 19:57 (IST)
5वां ओवर क्रिस जॉर्डन का: बढ़िया रहा
4.1: गेंद रुक कर आ रही है..जोरदार अपील भी पहली गेंद पर..फिंच बच गए..कंगारू पूरी तरह से बैकफुट पर हैं..दबाव के पल..इंग्लैंड फायदा ले रहा..ओवर में आए 4 रन..
Oct 30, 2021 19:50 (IST)
वोक्स आए चौथा ओवर लेकर: मैक्सवेल भी लौटे
3.5: गेंद हिल रही है..स्विंग हो रही है..और रुक कर भी आ रही है..ऐसा शॉट खेलना जोखिम भरा हो सकता है है..और हुआ..गेंद मैक्सवेल के पैड पर लगी..एलबीडब्ल्यू की अपील..मामला रिव्यू तक पहुंचा..आउट दिए गए..बनाए 6 रन..कंगारुओं पर संकट ही संकट...
Oct 30, 2021 19:41 (IST)
तीसरे ओवर में जॉर्डन आए: पहली गेंद पर विकेट लाए
2.1:  ऑफ स्टंप के बाहर से पुल करने की कोशिश की स्टीव स्मिथ ने...सही कनेक्ट ही नहीं हुआ...और वोक्स ने क्या कैच लिया मिडऑन पर! इसे तो वोक्स के खाते में ही जोड़ देना चाहिए...1 रन बनाया..
Oct 30, 2021 19:36 (IST)
दूसरा ओवर क्रिस वोक्स आए: वॉर्नर चलते बने
1.2: क्रिस वोक्स ने वॉर्नर को सिर्फ 1 ही रन बनाने दिया...विकेट के पीछे लपके गए..बाहर जाती गेंद का पीछा करने की कोशिश और कैच दे बैठे..
Oct 30, 2021 19:33 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू: ओवर की शुरुआत आदिल राशिद से
0.6: पहला ओवरी की शुरुआत आदिल राशित के साथ..अच्छा मूव है...बेचैनी दिखी फिंच में..5वीं पर मिडऑन के ऊपर से चौका फिंच का..हल्का सा इन-साइड आउट..ओवर में 6 रन..
Oct 30, 2021 19:27 (IST)
Oct 30, 2021 19:09 (IST)
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
नमस्कार...आप सभी का..हमारी  लाइव कवरेज में आपका स्वागत है..बहुत ही बढ़िया मैच आपका इंतजार कर रहा है..और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है...