T20 World Cup: दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बीच ये 10 समानताएं आपको हैरान कर देंगी, नजर दौड़ा लें
T20 World Cup: विश्व कप के इतिहास में अगर फिफ्टी-फिफ्टी के सेमीफाइनलों को भी मिला लिया जाए, तो एक बार को इतनी समानताएं देखने को आपको बमुश्किल ही मिलेगी.
- NDTVSports
- Updated: November 13, 2021 07:39 PM IST

हाईलाइट्स
- वाह ! यह तो एकदम मैजिक है!
- दो सेमीफाइनल, एक कहानी!
- दो विजेताओं की एक सी पिक्चर!
जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)में गुजरे बुधवार और वीरवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों को देखकर पूरा क्रिकेट जगत अवाक रह गया. जो दिखा और जो सोचा, परिणाम एकदम उसके उलट रहा. जब सब इंग्लैंड को विजेता मान रहे थे, तो जेम्स नीशम और मिशेल ने बाजी पलट दी, तो कुछ ऐसा ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल में हुआ, जब मैथ्यू वेड ने पाकिस्तानियों के अरमान लूट लिए. दोनों ही सेमीफाइनल में हालात लगभग समान थे. और अब गौर से समीक्षा करने पर दोनों सेमीफाइनल के बीच ऐसी समानताएं निकलकर आयी हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आप बारी-बारी से जानिए कि खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में वे क्या 10 समानताएं रहीं, जो आपको हैरान कर देंगी कि क्या ऐसा भी हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है और एकदम सच है.
यह भी पढ़ें:फाइनल से पहले जाफर ने विराट के "बड़े गम" को बढ़ाते हुए पोस्ट किया मजेदार मीम्स
1. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही पांच विकेट और छह गेंद बाकी रहते हुए जीत दर्ज की.
2. आखिरी दो ओवरों में दोनों ही टीमों को बीस से ज्यादा रन जीतने के लिए बनाने थे, लेकिन दोनों ने ही एक ही ओवर में इ आंकड़े को छू लिया.
3. आखरी पांच ओवरों में दोनों ही टीमों को साठसे ज्यादा रन बनाने थे. दोनों ने ही इस स्कोर को लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल कर लिया.
4. सेमीफाइनल में हारने वालीं दोनों ही टीमें पहले टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं
5. फाइल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमों ने कभी भी पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं ही जीता है
यह भी पढ़ें:कोहली को सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, रोहित मानसिक रूप से मजबूत : अफरीदी
6. सेमीफाइनल में जीतने वाली न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही ग्रुप दौर में दूसरे नंबर पर रही थीं.
7. सेमीफाइनल में टॉस जीतने वाली दोनों ही टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
8. हारने वाली दोनों ही टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाए
9. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों ही टीमों के लिए आखिरी ओवर उसी गेंदबाज ने किया, जिसने पारी का पहला ओवर किया था.
10. वहीं, जिन बॉलरों ने दोनों सेमीफाइनल में आखिरी ओवर डाला, उन्हें पारी के फेंके पहले ही ओवर में विकेट मिला, तो सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमों का पहला विकेट पाी की तीसरी गेंद पर गिरा.
Promoted
VIDEO: ICC T20: मैथ्यू वेड के लगातार तीन छक्कों ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन