T20 World Cup, Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को दी 8 विकेट से मात, वॉर्नर का नाबाद अर्द्धशतक

T20 World Cup, Aus vs WI: डेविड वॉर्नर ने अहम मौके पर टीम मैनेजमेंट और अपने सेलेक्टरों के भरोसे को एकदम सही साबित किया

T20 World Cup, Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को दी 8 विकेट से मात, वॉर्नर का नाबाद अर्द्धशतक

Aus vs Wi: मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर की पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया

Australia vs West Indies 38th Match:  यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डविड वॉर्नर (नाबाद 89) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एक अहम मुकाबले में विंडीज को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए मजूबती के साथ अपना दावा ठोक दिया है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की भी चुनौती को बढ़ा दिया है. विंडीज से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने फिंच (9) का विकेट जल्द ही गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद तो डेविड वॉर्नर ने मिशेल मार्श (53 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी करके मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया. खासकर डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए बहुत ही मौके के शानदार और उम्दा बल्लेबाजी की. वॉर्नर ने नौ चौके और चार छक्के लगाए. इससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लक्ष्य को 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया.डेविड वॉर्नर मैन ऑफ द मैच रहे.

SCORE BOARD

पहली पाली में विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की पार्टी खराब खरने का पूरा इंतजाम करते हुए उसके सामने 158 रनों का टारगेट रखा है, जिसे कंगारुओं के लिए छूना आसान होने नहीं जा रहा. टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके विंडीज पर इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं था. और जब कंगारुओं से न्योता पाने के बाद गेल और लुइस बैटिंग के लिए उतरे, तो यह उनके अंदाज में साफ दिखायी पड़ा. दोनों भले ही सस्ते में आउट हो गए, लेकिन तेवर इनके पहले ओवर से ही आक्रामक थे और इसी तेवर के साथ विंडीज के बाकी बल्लेबाज आगे बढ़े. विंडीज के लिए गेल (15), लुईस (29) ने 2.2 ओवरों में ही 30 रन जोड़ डाले थे. निकोलस पूरन (4) और रोस्टन चेज (0) इनके बाद सस्ते में आउट हुए, तो लगा विंडीज का हाल वैसा ही हो सकता है, जिसके लिए यह टीम जानी जाती भी रही है, लेकिन हेटमायर (27), कप्तन पोलार्ड (44) और फिर निचले क्रम में आंद्रे रसेल (18) के तेवरों ने विंडीज को कोटे के 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 157 का लक्ष्य दिला ही दिया, जो कंगारुओं के लिए आसान नहीं ही होगा. जोश हैजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में बुरी मार खाने के बाद चार विकेट लिए.

इससे पहले.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चलिए मुकाबले में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लीजिए: 

विंडीज: 1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. क्रिस गेल 3. एविन लुईस 4. निकोलस पूरन 5. रोस्टन चेज 6. शिमरोन हेटमायर 7. आंद्रे रसेल 8. जेसन होल्डर 9. ड्वेन ब्रावो 10. हेडेन वॉल्श 11. अकील होसेन

ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच 2. डेविड वॉर्नर 3. मिशेल मार्श 4. ग्लेन मैक्सवेल 5. स्टीव स्मि 6. मारकस स्टोइनिस 7. मैथ्यू वेड 8. पैट कमिंस 9. मिशेल स्टॉर्क 10.  एडम जंपा 11. जोश हैजलवुड 
 

VIDEO:आईसीसी T20 वर्ल्‍ड कप: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके

Nov 06, 2021 19:13 (IST)
Nov 06, 2021 18:30 (IST)
रसेल को बुरी तरह धुन डाला
9.6: मिशेल मार्श ने एक छक्का और दो चौके जड़ डाले..और बटोर लिए ओवर में 16 रन
Nov 06, 2021 17:46 (IST)
फिंच आउट
3.3: होसेन की गेंद काफी ऊपर थी..कट और न ही लेट कट के लिए समय था....गेंद अंदर आयी..ज्यादा तेज निकली..बल्ले से लगी और स्टंप बिखर गयी...BOWLED ..9 रन बनाए..
Nov 06, 2021 17:37 (IST)
Nov 06, 2021 17:29 (IST)
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू
0.6: अकील होसेन बॉलिंग करने आए हैं, तो वॉर्नर और फिंच बैटिंग करने...ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 158 रन...नहीं बने तो गड़बड़ हो सकती है..!
Nov 06, 2021 17:18 (IST)
आखिरी ओवर में 2 छक्के और..
19.6: आंद्रे रसेल के ये लगातार छक्के अंतर पैदा कर सकते हैं..इस ओवर में आए 14 रन भी अंतर पैदा कर सकते हैं...ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 का टारगेट है और विंडीज की बॉलिंग को देखते हुए यह आसान होने नहीं जा रहा...चलिए ब्रेक के बाद आपसे मुलाकात होती है..
Nov 06, 2021 17:05 (IST)
ब्रावो के आखिरी मैच में 10 रन
17.3:  यह विंडीज के लिए ब्रावो का आखिरी मैच था. हैजलवुड की स्लोर-वन को उड़ा देना चाहते थे ब्रावो..लेकिन जरूरी ऊंचायी नहीं दे सके...वॉर्नर ने लपक लिया लांग-ऑफ पर...रन बनाए 10


Nov 06, 2021 16:40 (IST)
हेटमायर भी लौट गए
12.6:  हैजलवुड की एक उठती हुई गेंद..और लेफ्टी हेटमायर की आधी खेलने की कोशिश और आधी छोड़ने की..कुछ भी सफल नहीं हुआ...गेंद ने दस्तानों क छू ही  लिया और चली गयी विकेटकीपर के हाथ में...हेटमायर ने बनाए 29 रन
Nov 06, 2021 16:22 (IST)
चौथा विकेट भी गिर गया
9.3: जंपा की गेंद को लुईस ने लांग-ऑन के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की..पढ़ नहीं पाए जंपा की गुगली को..और उनकी समझ की चुगली जरूर हो गयी. आउट हो गए..लपके गए स्मिथ के हाथों...रन बनाए 29
Nov 06, 2021 16:12 (IST)
Nov 06, 2021 15:51 (IST)
हैजलवुड को तीन गेंदों के भीतर 2 विकेट
3.3: अपने पहले ओवर में मार खाने के बाद गजब वापसी की है कंगारू सीमर ने...पहली ही गेंद पर निकोलसपूरन को आउट किया, तो तीसरी गेंद पर रोस्टन चेज को खाता भी नहीं खोलने दिया...
Nov 06, 2021 15:44 (IST)
गेल आउट
2.1: पिछले मैच में हैजलवुड पर लुईस और गेल दोनों ने जबर्दस्त हल्ला बोला था, लेकिन कमिंस ने गेल को इस ओवर की पहली ही गेंद पर खामोश कर दिया..बोल्ड हो गए उड़ाने की कोशिश में ..रन बनाए 15
Nov 06, 2021 15:36 (IST)
पहला ओवर: स्टॉर्क का अच्छा ओवर
0.6: गेल और लुईस का सतर्क रवैया...डिफेंसिव एप्रोच...और स्टॉर्क की भी सहजता के साथ ठीक लंबाई और दिशा...रन आए 4
Nov 06, 2021 15:17 (IST)
ऑस्ट्रेलिया v विंडीज
नमस्कार....हमारी LIVE COVERAGE में आपका स्वागत है....और आपको नियमित अंतराल पर जानकारी हम देंगे मुकाबले की, जो ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से ही अहम हो चला है, जिसने टॉस जीतकर विंडीज को बल्ला थमाया है..