T20 World Cup AFG vs SCO: मुजीब का 'पंजा' और ऱाशिद का कहर, अफगानिस्तान की 130 रन से धमाकेदार जीत

T20 World Cup Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 191 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 60- रन पर आउट हो गई. अफगानिस्तान की टीम 130 रन से मैच जीतने में सफल रही है

T20 World Cup AFG vs SCO: मुजीब का 'पंजा' और ऱाशिद का कहर, अफगानिस्तान की 130 रन से धमाकेदार जीत

T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को धो डाला

T20 World Cup Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 191 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 60- रन पर आउट हो गई. अफगानिस्तान की टीम 130 रन से मैच जीतने में सफल रही है. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब और राशिद ने कहर बरपाया, मुजीब ने 5 विकेट लिए तो वहीं राशिद ने 4 विकेट लेकर स्कॉटलैंड की टीम का काम तमाम कर दिया. एक विकेट नवीन-उल-हक़ ने हासिल किया. अफगािस्तान के स्पिनर्स ने शुरू से ही स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाते नजर आए, स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि कैसे इन स्पिनर्स को खेला जाए.  मुजीब उर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-2 का टॉपर भी बन गया. उसे 2 अंक मिले और नेट रन रेट 6.500 का होने के कारण शीर्ष पर पहुंच गया. पाकिस्तान के भी 2 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट 0.97 का है. स्कोरकार्ड

 शोएब मलिक को देखकर फैन्स ने लगाए 'जीजा जी' के नारे, सानिया मिर्जा ने किया रिएक्ट, देखें Video

मुजीब ने बरपाया कहर


अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की. अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर क्वालीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया. अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है. अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की. अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर क्वालीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया. अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है.

-पहले पॉवर प्ले में स्कॉटलैंड के 37 रन 5 विकेट पर

अफगानिस्तान के 191 रन

सुपर 12 के ग्रुप 2 में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगनिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से जारदान ने तूफानी पारी खेली और 34 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज़ी ने भी तूफानी पारी खेली और 37 गेंद पर 46 रन बनाए. इसके अलावा हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने तेजी से रन बनाए और 44 रन की पारी खेली, जजई का विकेट 82 रन के स्कोर पर गिरा था. वहीं, मोहम्मद शहजाद 22 रन बनाकर आउट हुए थे. शहजाद ने 22 रन बनाए. अफगानिस्तान का पहला विकेट 54 रन पर गिरा था. 

स्कॉटलैंड की ओर से सफ़यान शरीफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. अफगानिस्तान ने शरू से ही तूफानी बल्लेबाजी करनी शुरू की थी, यही कारण रहा कि आखिर में टीम ने 20 ओवर में 190 का स्कोर खड़ा कर लिया.

IPL में शामिल हुई लखनऊ और अहमदाबाद की टीम, राजीव शुक्ला बोले, गर्व की बात है कि उत्तरप्रदेश..'

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: 'हार्दिक क्यों खेले, ईशान क्यों नहीं खेले?': भारत की हार पर बोले एक्‍सपर्ट. ​