T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

T20 वर्ल्ड कप 2021 के समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने प्रदर्शन के आधार पर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.

T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह

आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन

खास बातें

  • आकाश चोपड़ा चुनी T20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
  • एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
  • चोपड़ा ने बाजर आजम को बनाया अपनी टीम का कप्तान
नई दिल्ली :

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का समापन हो चूका है. इस बार एरोन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट पंडितों को चौंकाते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. दरअसल T20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम या इंग्लैंड क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा सकती है. इसके अलावा अन्य कुछ लोगों का मानना था कि इन दोनों टीमों के अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड या पाकिस्तान की टीम ट्रॉफी उठा सकती है. लेकिन सभी को चौंकते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने T20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली खिताब जीतने में कामयाब रही. 

टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा. T20 वर्ल्ड कप 2021 के समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रदर्शन के आधार पर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी टीम की कमान 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के हाथों में सौंपी है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को चुना है. 

IND Vs NZ 1st T20I: आज के मुकाबले में ये 5 भारतीय खिलाड़ी मचा सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल


चोपड़ा ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जोस बटलर को चुना है. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका और अफ्रीकी बल्लेबाज एडम मार्क्रम के कंधो पर रखी है. वहीं उन्होंने अपनी टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली और नामीबियाई ऑलराउंडर डेविड वीजे का नाम शामिल है.

मां के साथ दुबई सैर करने पहुंचे मोहम्मद शमी, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी टीम में जिन तीन गेंदबाजों को चुना है उसमें अफ्रीकी तेज गेदंबाज एनरिच नॉर्टे, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और कीवी तेज गेदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है. इसके अलावा उन्होंने बतौर विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को अपने खेमे में शामिल किया है.

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:

जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, बाबर आजम (कप्तान), चरित असलंका, एडम मार्क्रम, मोईन अली, डेविड वीजे, एडम जम्पा, एनरिच नॉर्टे, जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com