विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

IND vs SA: टी20 विश्व कप फाइनल के इतिहास में विराट-अक्षर की जोड़ी ने भारत के लिए कर दिया कमाल

Virat-Axar Highest Partnership record in T20 World Cup Final: अफ्रीका को रौंद कर टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन बनी टीम इंडिया

IND vs SA: टी20 विश्व कप फाइनल के इतिहास में विराट-अक्षर की जोड़ी ने भारत के लिए कर दिया कमाल
IND vs SA T20 WC 2024 Final

Virat-Axar Highest Partnership in T20 WC Final for India: पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया. भारत ने एक समय पांच ओवर के भीतर सिर्फ 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन ) और कोहली (59 गेंद में 76 रन ) ने टीम को संकट से निकाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रनों की साझेदारी की. 

विराट और अक्षर पटेल (Virat-Axar Highest Partnership record in T20 World Cup Final)  की जोड़ी ने 64 रन के पार्टनरशिप को पूरा करते ही गौतम गंभीर और युवराज सिंह के बीच साल 2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में 63 रन के भारत के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप को तोड़ दिया, विराट और अक्षर पटेल की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे विकेट के लिए कुल 72 रन की पार्टनरशिप की जो अब टी20 विश्व कप फाइनल के इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाने वाली जोड़ी बन गई है. अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए . बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: