
भारत शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup2024) में अभियान की शुरुआत अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही जिन पहलुओं के लेकर खासी चिंता जताई जा रही है, वह भारतीय बॉलिंग अटैक है. और इसमें भी पेस बॉलिंग का पहलू. दरअसल शमी पहले ही चोटिल हो चुके थे, आईपीएल में सिराज की फॉर्म ने प्रबंधन को बहुत ज्यादा दुखी किया हुआ है. ऐसें चिंता की बात तो है. बहरहाल, महान दिग्गज गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को परफैक्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन का सुझाव दिया है.
यह भी पढ़ें:
भारत-पाकिस्तान मेगा मैच की ये 4 सबसे बड़ी टक्कर हैं बहुत ही खास
जानें क्यों ललिद मोदी मैच को लेकर आईसीसी पर बरसे
इस टीम में भारत ने दो ऑलराउंडर हार्दिक और शिवम दुबे को टीम में चुना है. हालांकि, दोनों खासकर शिवम दुबे न के बराबर ही गेंदबाजी कर रहे हैं. सनी ने कहा कि बुमराह के साथ हार्दिक पांड्या का दूसरे पेसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, गावस्कर ने प्रबंधन से तीन स्पिनरों को खिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संतुलित बॉलिंग अटैक विंडीज में बहुत ही अहम है. मेरी सलाह यह है की भारतीय प्रबंधन तीन स्पिनर और दो पेसरों का इस्तेमाल करे. हार्दिक का इस्तेमाल बतौर बैक-अप बॉलर के रूप में हो सकता है.
एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सनी बोले, "विंडीज में संतुलित बॉलिंग अटैक बहुत ही ज्यादा अहम है.ऐसे में भारत तीन स्पिनर और दो पेसरों के साथ जा सकता है. हार्दिक पांड्या बैक-अप बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं. मुझे लगता है कि यह बॉलिंग अटैक में संतुलन लेकर आएएगा. पूर्व कप्तान ने कहा, "इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा-खासा मिश्रण है. रोहत के साथ विराट, सूर्या और बुमराह हैं, तो यशस्वी, पंत, और शिवम जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. सेमीफाइनलिस्टों के बारे पूछने पर सनी बोले, "अंतिम चार की टीमों के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि मुझे सभी टीमें खासी संतुलित दिखाई पड़ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं