
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के बाद अब भारतीयों सहित दुनिया के करोड़ों फैंस का ध्यान जल्द ही शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) पर हो चला है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग टुकड़ियों में अमेरिका पहुंच चुके हैं. मेगा इवेंट की तैयारी के लिए वॉर्म-अप मैच शुरू हो गए हैं, तो तमाम यहां ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं, जो विश्व कप से जुड़े पहलुओं के बारें जानना चाहते हैं. हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तमाम ऐसे पहलुओं से आपको अवगत कराएंगे. इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं टूर्नामेंट का फॉर्मेट.
कुछ ऐसा है टूर्नामेंट का फॉर्मेट
यह टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. और यह तीन चरणों में आयोजित होगा. सहसे पहले प्रारंभिक दौर होगा और इसके बाद सुपर-8 राउंडर और फिर आखिरी नॉकआउट दौर होगा. हिस्सा ले रही सभी 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार के पांच ग्रुप में बांटा गया है. यहां से हर ग्रुप से दो टीम सुपर-8 राउंड में इंट्री करेंगी. जीतने वाली टीम को दो प्वाइंट मिलेंगे, जबकि परिणाम न निकलने की सूरत में एक-एक अंक बंटेगा. मैच टाई होने की सूरत में मुकाबला सुपर ओवर में जाएगा.
लीग दौरे के बाद कुछ ऐसी है सुपर-8 राउंड की स्थिति
लीग राउंड खत्म होने के बाद हर ग्रुप की दो शीर्ष टीम सुपर-8 राउंड में इंट्री करेंगी. ग्रुप स्टेज में फाइनल पोजीशन से इतर हर ग्रुप में पहले और दूसरी पायदान पर रहने वाल टीम अगले चरण में अपनी पायदान हासिल करेंगी. बशर्ते वह सुपर-8 राउंड के के लिए क्वालीफाई कर लें. ग्रुप बी में इंग्लैंड पहले नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर इसका अर्थ है कि ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में बी2 टीम रहेगी. फिर इसका कोई मतलब नहीं कि ग्रुप में टीम की क्या स्थिति रहती है.
गैरवरीय टीम ने किया उलटफेर तो फिर यह तस्वीर बनेगी
वहीं, अगर कोई गैरवरीय टीम ग्रुप से पहुंचती है, तो वे उस टीम की रैंकिंग ले लेगी, जिसे वह नॉकाउट करेगी. अगर दो गैरवरीय क्वालीफाई करती है, तो यह शीर्ष पर चल रही टीमों की स्थिति बदल देगी. सुपर-8 के सभी मैच विंडीज में खेले जाएंगे. अगर कोई उलफेर नहीं होता है और सभी वरीय टीमें आगे बढ़ती हैं, तो सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच श्रीलंका, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ खेलेगा. सुपर-8 के ग्रुप एक में A1, B2, C1 और D2 टीम रहेंगी, जबकि ग्रुप दो में A2, B1, C2 और D1 टीम रहेंगी. और यहां से टीमें सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं