विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

T20 World Cup 2024: "टी20 फॉर्मेट में हमें..." सौरव गांगुली ने विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को दी अहम सलाह

Sourav Ganguly's advice to Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान से पहले रोहित एंड कंपनी को अहम सलाह दी है.

T20 World Cup 2024: "टी20 फॉर्मेट में हमें..." सौरव गांगुली ने विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को दी अहम सलाह
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान से पहले रोहित एंड कंपनी को अहम सलाह दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी. वहीं टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम "शानदार" है और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम इस असाधारण आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी. गांगुली की सलाह है कि भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी इवेंट में अपनी पारी की शुरुआत से ही खुलकर खेलना चाहिए.

सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,"हमें उम्मीद है कि भारत अच्छा खेलेगा. सभी खिलाड़ी अच्छे हैं. हमारे देश में इतने सारे खिलाड़ी हैं कि प्लेइंग इलेवन का चयन करना मुश्किल हो जाता है. हमारे पास बहुत से विकल्पों हैं. उनकी टीम शानदार है." पूर्व कप्तान ने कहा कि शीर्ष पांच टीमों की भविष्यवाणी करना कठिन है क्योंकि यह टी20 प्रारूप है और कोई भी टीम पहुंच सकती है.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो क्या भारतीय टीम को कोई सलाह देना चाहते हैं तो इस पर गांगुली ने कहा,"यह राहुल द्रविड़ का काम है क्योंकि वह कोच हैं. हम सिर्फ भारत को देखेंगे और उसका हौसला बढ़ाएंगे. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि टी20 प्रारूप में हमें खुलकर खेलना होगा." बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करे. भारत ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीत पाई है. भारत साल 2013 के वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. टीम इंडिया उससे पहले 2015 और 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा टीम इंडिया दो बार 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची. साथ भी भारत 2014 के टी20 विश्व कप फाइनल, 2016 और 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा, लेकिन इस दौरान वो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल नहीं हो पाया.

भारत ने साल 2007 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.  ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 विश्व कप के दौरान भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत टी20 विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में यह टीम साबित होगी छुपी रुस्तम, पहुंच सकती है फाइनल में, इरफान पठान ने बताया

यह भी पढ़ें: रोहित की वह पारी जिसने भारत को बनाया 'चैंपियन', लेकिन इतिहास में कहीं खोकर रह गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: