
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा है और उससे पहले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को उस पिच की पहली झलक मिली है जिस पर टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के शुरुआती मैच खेलने है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब टी20 विश्व कप के मुकाबले अमेरिका में खेले जा रहे है. आईसीसी ने अमेरिका में हो रहे मुकाबलों के लिए ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया है. यह पिचें कैसा खेलेंगी, इसको लेकर अभी बस कयास लगाए जा रहे हैं.
हालांकि, बांग्लादेश को यूएसए के खिलाफ हुई तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में इसकी कुछ झलक जरुर मिली होगी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा उसने विश्व कप के लिए इस्तेमाल हुई ड्रॉप-इन पिचों पर अभ्यास भी किया है. इस दौरान पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल ने टीमों का ध्यान खींचा है. इसके अलावा टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच को देखकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं. बता दें, इसी मैदान पर भारत ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका से खेलेगा.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया है. यह मैदान पर राहुल और रोहित का पहला दौरा था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पिच के बारे में रोहित और राहुल द्रविड़ की शुरुआती धारणा यह थी कि यह "सामान्य और अच्छी" लग रही थी. पिच को देखकर माना जा रहा है कि यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करेगी.
टीम इंडिया बीते दो दिनों से कैंटियाग पार्क में अभ्यास कर रही है और अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप यादव की कुछ गेंदें नीची रही, जिसके बाद न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में स्थित स्टेडियम में मैचों के लिए ड्रॉप-इन पिचों को लेकर आशंका पैदा हुई. भारत जिन पिचों पर फिलहाल अभ्यास कर रहा है, वहां गेंदें नीची और धीमे आ रही हैं और भारत ने इसको लेकर आईसीसी से शिकायत भी की है.
शुक्रवार दोपहर को विश्व कप ट्रॉफी के साथ कप्तान रोहित शर्मा का एक फोटो सत्र आयोजित करवाया गया था. यह सेशन आईसीसी द्वारा आयोजित किया गया था और इस दौरान रोहित शर्मा के साथ राहुल द्रविड़ भी रहे. यह सेशन मैदान के आउटफील्ड में हुआ था और राहुल और रोहित को इस दौरान मैदान और पिच को एक झलक देखने का मौका मिला. भारत को इसी मैदान पर 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ, 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है. भारत लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला मियामी में कनाडा के खिलाफ खेलेगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही छोड़ देंगे सभी को पीछे
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए पूरा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं