
Playing Conditions for T20 World Cup Semi Final: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) 2 जून से खेला जाएगा. फाइनल 29 जून को खेला जाने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए आईसीसी (ICC) ने कुछ ऐसे फैसले किए हैं जिसे जानकर फैन्स हैरान है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है. दरअसल, आईसीसी ने पहले समीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे न रखकर 250 मिनट का अतिरिक्त समय रखा है. जिससे मैच उसी दिन खत्म हो सके. क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल के अगले ही दिन के बाद 29 जून को फाइनल मुकाबला होना है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वहां से समय के अनुसार मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है लेकिन दूसरे सेमीफाइन के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिए हैं (यानी एक्स्ट्रा 4 घंटे). 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.. दूसरा सेमीफाइनल मैच स्थानीय समयानुसार के अनुसार दिन में शुरू होगा तो वहीं भारतीय समयानुसार रात 8:30 से शुरू होगा.
How did they figure out that the first semifinal deserves a reserve-day and the second one doesn't?? #T20WorldCup
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 14, 2024
Playing conditions in T20 World Cup 2024:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 14, 2024
- No reserve day for 2nd Semifinal.
- There will be additional 4 hours & 10 minutes.
- If rain completely washes it out, the team finishing higher in Super 8s will go to final.
- Should India make it that far, they will 2nd Semifinal. pic.twitter.com/yisAfrZpcj
बारिश होने पर मच सकता बवाल
दूसरे सेमीफाइनल मैच में यदि मैच के दौरान पूरे दिन बारिश होती है तो फिर बवाल मच सकता है. दूसरे सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने सिर्फ 250 मिनट अतिरिक्त समय दिया है. ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो क्या होगा. दरअसल, फाइनल 29 जून को है. ऐसे में आईसीसी (ICC) ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है जिससे टीम दूसरे सेमीफाइनल के बाद 28 मई को यात्रा करके फाइनल खेलने के लिए अपने वेन्यू पर पहुंच सके. सोशल मीडिया पर फैन्स इस शेड्यूल को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.
बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाना है, दूसरे सेमीफाइनल को खेलने वाले खिलाड़ियों को बैक-टू-बैक मुकाबले खेलने होंगे. दूसरे सेमीफाइनल के लिए नई खेल परिस्थितियों के अनुसार, फाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिए यात्रा करने के लिए केवल एक दिन होगा, जो 28 जून का होगा.
बारिश के कारण दूसरा सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा
अब अगर इन सबके बाद भी दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की कारण रद्द हुआ तो ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा सुपर 8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.
फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
वहीं, 29 जून को होनो वाले फाइनस के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. फाइनस के लिए 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है.
ये भी पढ़े- विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता
ये भी पढ़े- शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं