विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

पत्रकार ने पूछा सवाल तो कंफ्यूज हो गईं महिला क्रिकेटर, दिया ऐसा रिएक्शन, देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी- Video

Women's T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट आई. यही नहीं खुद महिला क्रिकेटर लौरा भी खुद पर हंसे बिना नहीं रह सकी.

पत्रकार ने पूछा सवाल तो कंफ्यूज हो गईं महिला क्रिकेटर, दिया ऐसा रिएक्शन, देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी- Video
Laura Wolvaardt का कंफ्यूजन वाला रिएक्शन जीत रहा है फैन्स का दिल

Women's T20 World Cup: साउथ अफ्रीका की क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट आई. यही नहीं खुद महिला क्रिकेटर लौरा भी खुद पर हंसे बिना नहीं रह सकी. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल, महिला टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट ने मीडिया से बात की. 

मीडिया से बात करते समय कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, प्रेस वालों से सवाल जवाब  करने के क्रम में एक पत्रकार ने ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशंस के माध्यम से अपना सवाल किया. सवाल सुनकर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इसका जवाब देने की कोशिश करने लगी, लेकिन लौरा पत्रकार को देख नहीं पा रही थी. लौरा उस पत्रकार को प्रेस कांफ्रेंस में तलाश करती हुईं नजर आई. क्रिकेटर के चेहरे पर कंफ्यूजन के भाव साफ झलक रहे थे.

लौरा ने उसी पत्रकार से पूछा कि आपके सवाल को तो मैं सुन रही हूं लेकिन आपको देख नहीं पा रहीं हूं, जिसके बाद उन्हें बताया गया कि पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में ज़ूम के जरिए से आपसे सवाल किया है, जिसके बाद लौरा वोल्वार्ट की हंसी छूट जाती हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में लौरा वोल्वार्ट ने 56 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. वहीं, आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के लिए हुए ऑक्शन में लौरा को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.  

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: