विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, दीपक चाहर T20 वर्ल्ड कप से बाहर

Mohammed Siraj T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह कौन सा तेज गेंदबाज लेगा, इसको लेकर नई अपडेट सामने आई है.

मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, दीपक चाहर T20 वर्ल्ड कप से बाहर
सिराज, शमी और शार्दुल होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

Mohammed Siraj T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह कौन सा तेज गेंदबाज लेगा, इसको लेकर नई अपडेट सामने आई है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, जिसके कारण वो अब ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर  (Mohammed Shami, Mohammad Siraj, Shardul Thakur) को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बु्मराह की जगह किसे रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जाता है. मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार शमी, सिराज और शार्दिल 13 अक्टूबर को भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. यानि इन तीन गेंदबाजों में से ही किसी एक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. 

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद सिराज को ही बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करेगा. जिसकी घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है.  दरअसल, आईसीसी को 15 अक्टूबर तक भारत को अपनी अपडेटेड टीम भेजनी है.  ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उससे पहले बीसीसीआई बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर देगा. 

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर पीठ में चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी.  इससे पहले टीम इंडिया अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम  17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

Video: ऑस्ट्रेलिया में चमका सूर्या, विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में दिखा जलवा

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: