
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का समापन हो चूका है. इस साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) ने T20 विश्व कप में चले आ रहे अपने 13 साल के सूखे को समाप्त करते हुए पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. कंगारू टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) को सात गेंद शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उसका नाम T20 वर्ल्ड कप इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया. टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से मैच के दौरान छाए रहे. ऐसे में बात करें T20 वर्ल्ड कप 2021 में कौन से खिलाड़ी खेल के इस प्रारूप में शीर्ष पर रहे, तो वो इस प्रकार हैं-
T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों की सूचि इस प्रकार है:
बाबर आजम (पाकिस्तान) - छह मैच की छह पारियों में 60.60 की एवरेज से 303 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - सात मैच की सात पारियों में 48.16 की एवरेज से 289 रन बनाए.
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - छह मैच की छह पारियों में 70.25 की एवरेज से 281 रन बनाए.
जोस बटलर (इंग्लैंड) - छह मैच की छह पारियों में 89.66 की एवरेज से 269 रन बनाए.
चरित असलंका (श्रीलंका) - छह मैच की छह पारियों में 46.20 की एवरेज से 231 रन बनाए.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों की सूचि इस प्रकार है:
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - आठ मैच की आठ पारियों में 9.75 की एवरेज से 16 विकेट प्राप्त किए.
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) - सात मैच की सात पारियों में 12.07 की एवरेज से 13 विकेट प्राप्त किए.
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - सात मैच की सात पारियों में 13.30 की एवरेज से 13 विकेट प्राप्त किए.
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - छह मैच की छह पारियों में 11.18 की एवरेज से 11 विकेट प्राप्त किए.
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - सात मैच की सात पारियों में 15.90 की एवरेज से 11 विकेट प्राप्त किए.
Video: दर्शक दीर्घा में वॉर्नर की छक्के वाली गेंद को फैंस ने लपका, ICC ने वीडियो शेयर कर लिखा...
इन तीन खिलाड़ियों ने एक इनिंग्स में बनाए सर्वाधिक रन:
जोस बटलर (इंग्लैंड) - श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली.
रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (दक्षिण अफ्रीका) - इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 94 रनों की पारी खेली.
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली.
एक इनिंग्स में इन तीन खिलाड़ियों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट:
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया) - बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन खर्च कर पांच सफलता प्राप्त की.
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान) - स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 रन खर्च कर पांच सफलता प्राप्त की.
आदिल रशीद (इंग्लैंड) - वेस्टइंडीज के खिलाफ दो रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की.
T20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं