T20 WC Final: विलियमसन की रिकॉर्डतोड़ धमाकेदार पारी, देखकर चौंके राशिद खान, बोले- यह केन मेनिया..'

T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी पारी खेली और 85 रन बनाकर आउट हुए. भले ही विलियमसन शतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी पारी से उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया.

T20 WC Final: विलियमसन की रिकॉर्डतोड़ धमाकेदार पारी, देखकर चौंके राशिद खान, बोले- यह केन मेनिया..'

केन विलियमसन की पारी देखकर चौंके क्रिकेट के दिग्गज

खास बातें

  • विलियमसन ने खेली 85 रनों की यादगार पारी
  • फाइनल में न्यूजीलैंड ने बनाए 172 रन
  • विलियमसन की पारी से झूमे फैंन्स

T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी पारी खेली और 85 रन बनाकर आउट हुए. भले ही विलियमसन शतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी पारी से उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया. फैन्स तो विलियमसन की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए तो वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेटर भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके. विलियमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 85 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया. टी-20 वर्ल्ड कप में के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की विलियमसन ने बराबरी कर ली. 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में मार्लन सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाए थे. अब विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 85 रन बना लिए हैं.  विलियमसन के द्वारा बनाया गया 85 रन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी कप्तान के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

T20 WC Final AUS vs NZ: विलियमसन ने स्टॉर्क को धो दिया, अश्विन बोले- ये कैसे किया..देखें Video

केन विलियमसन की बल्लेबाजी देख चौंके राशिद खान
विलियमसन की तेज पारी देखकर स्पिनर राशिद खान चौंक गए. राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा, केन मेनिया.


एक्ट्रेस नुरसत भरूचा भी चौंकी और ट्वीट करते हुए लिखा, केन विलियमसन क्या पारी है! क्लास 85 का 48

वसीम जाफर ने लिखा, 'केन विलियमसन आपको ताकत से चोट नहीं पहुंचाते हैं, जब वह अच्छा खेलते हैं तो यह एक हजार कट से मौत के समान है.. सचमुच. एक चैंपियन बल्लेबाज को अपने कौशल की ऊंचाई पर पार्टी में बड़े मंच पर आते देखना कितना सुखद होता है.'

हर्षा भोगले ने किया ट्वीट
एक महान बल्लेबाज की निशानी, कैसे केन विलियमसन ने गियर बदल दिए. यह शानदार पारी है. पहले 18(19) फिर आखिरी के 20 गेंद पर 51 रन.''

T20 WC Final AUS vs NZ: कीवी बल्लेबाज ने मारा छक्का, दर्शक दीर्घा में शख्स नहीं ले पाया कैच, दूसरे फैन को आया गुस्सा, देखें Video

बड़े मैच के खिलाड़ी
केन विलियमसन ने फाइनल मैच में अपनी टीम के लिए उस समय तेज पारी खेली जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. फाइनल में विलियमसन ने 85 रन बनाए. इसके अलावा बड़े मैचों में भी विलियमसन का जलवा पहले भी देखने को मिला है. 2019 सेमीफाइनल मैच में विलियमसन ने 67 रन बनाए थे. 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में 30 रन. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विलियमसन ने 49 और नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. अब टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 48 गेंद पर 85 रन बनाकर विलियमसन ने साबित कर दिया कि वह दुनिया के महान बल्लेबाज हैं. 

20 ओवर में 172 रन

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसमें विलियमसन के 85 रन रहे. इसके अलावा नीशम ने 7 गेंद पर 13 रन की पारी खेली, गुप्टिल ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टॉर्क ने 4 ओवर में 60 रन दिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिया गया आराम