
पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट नेशनल टी-20 कप (National T20 Cup Pakistan) में पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने शुक्रवार को अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया औऱ विस्फोटक शतक जड़ने में कामयाबी पाई. साउर्थन पंजाब की ओर से खेलते हुए खुशदिल शाह ने केवल 35 गेंद पर सिंध टीम के खिलाफ शतक जमाने का कमाल किया. ऐसा कर खुशदिल ने टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. खुशदिल पाकिस्तान की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए तो वहीं दुनिया का पांचवें बल्लेबाज बन गए. बता दें कि टी-20 में सबसे तेज शतक ( Fastest T20 Century) का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने साल 2013 में 30 गेंद पर शतक जमाया है. बता दें खुशदिल शाह ने ऐसा कर अपने हमवतन अहमदल शहजाद (Ahmed Shehzad) के तूफानी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Fastest 100s in T20 history:
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 9, 2020
30 Gayle. RCB Pune 2013
32 Pant. Delhi H Pradesh 2018
33 Lubbe. N West Limpopo 2018
34 Symonds. Kent Middlesex 2004
35 Khushdil Shah. S Punjab Sind today
35 D Miller. SA B'desh 2017
35 Guptill. Worcs Northants 2018
35 Rohit. India SL 2017#Cricket
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से टी-20 में केवल 40 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था. अहमदल शहजाद (Ahmed Shehzad) ने बीपीएल में 40 गेंद पर सैकड़ा जमाने का कमाल किया था. अहमदल शहजाद (Ahmed Shehzad) ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के औऱ 8 छक्के जड़ते हुए इस खास कारनामें को करने में सफल रहे. टी-20 क्रिकेट में 35 गेंद पर शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma), डेविड मिलर (David Miller) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के नाम भी है.
Khushdil Shah 100 off 35 balls tonight - joint-fifth fastest in T20 history and fastest by a Pakistani batsman beating 40-ball hundred by Ahmed Shehzad in BPL. #NationalT20Cup
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 9, 2020
बता दें कि रोहित और मिलकर ने टी-20 इंटरनेशनल में 35 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया है. शाह की शतकीय पारी के दम पर साउर्थन पंजाब को जीत मिली. जिस समय शाह बल्लेबाजी करने आई थे उस समय उनकी टीम के 4 विकेट केवल 43 रन पर गिर गए थे. भारत के रिषभ पंत ने टी-20 क्रिकेट में 32 गेंद पर शतक जमाया है तो वहीं विहान लुब्बे (33) और एंड्रयू साइमंड्स (34) गेंद पर टी-20 में शतक ठोकर इस सुपरफास्ट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं