
IPL 2022 के बाद टी-20 ब्लास्ट का रोमांच अपने चरम पर है. इस टी-20 लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग से फैन्स का दिल जीत रहे हैं. वहीं, टी-20 के सबसे बेस्ट प्लेयर ड्व्रेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी इस टी-20 लीग का हिस्सा हैं. ब्रावो टी-20 ब्लास्ट में वोस्टरशायर की टीम की ओर से खेल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में 10 जून को डर्बिशायर के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रावो ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया जिसने फैन्स को एक बार फिर दीवाना बना दिया.
"IPL इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा राजस्व कमाता है", बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा
दरअसल सभी जानते हैं कि ब्रावो टी-20 के बेस्ट ऑलराउंडर हैं, अपनी गेंदबाजी के दौरान ब्रावो विभिन्न तरह की गेंद करने में माहिर हैं. ऐसे में Worcestershire vs Derbyshire (डर्बिशायर) के खिलाफ मैच में ब्रावो ने बल्लेबाज एलेक्स ह्यूजेस (Alex Hughes) को अपनी सटीक यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
ब्रावो द्वारा फेंकी गई यह गेंद इतनी कमाल की थी कि कोई दूसरा वर्ल्ड क्लास बैटर भी होता तो धोखा खा जाता. ह्यूजेस के फेंकी गई यह गेंद रॉकेट की तरह थी, जो सीधे हाथ से निकली और अपने टारगेट पर जाकर गिरी, यानि गेंद बल्लेबाज के पैर के नीचे से होती हुई सीधे स्टंप के नीचले हिस्से पर लगी. इस गेंद को टी-20 ब्लास्ट ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'एक ट्रेडमार्क ब्रावो यॉर्कर'
जब जावेद मियांदाद ने उतारी डेनिस लिली की गेंदबाजी एक्शन की नकल, देखकर हर कोई रह गया था हैरान- Video
T20 में श्रीलंका ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कमाल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
ब्रावो ने अपनी इस घातक यॉर्कर से बैटर एलेक्स ह्यूजेस को बोल्ड कर दिया. ह्यूजेस केवल 9 रन ही बना सके. वैसे, इस मैच के बात करें तो डर्बिशायर यह मैच 39 रन से जीत जाता है. डर्बिशायर ने पहले खेलते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद वोस्टरशायर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना पाई. गेंदबाजी से कमाल करने वाले ब्रावो केवल 2 रन ही इस मैच में बना पाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं