Syed Mushtaq Ali Trophy: कुछ ऐसे Prithvi Shaw ने सक्रिय क्रिकेट में की शानदार वापसी, लेकिन...

Syed Mushtaq Ali Trophy: कुछ ऐसे Prithvi Shaw ने सक्रिय क्रिकेट में की शानदार वापसी, लेकिन...

Prithvi Shaw की वापसी ने सवाल भी खड़े कर दिया है.

मुंबई:

अनजाने में प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण पिछले काफी दिनों से क्रिकेट से दूर चल रहे युवा पृथ्वी शॉ (Prithi Shaw)ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) के जरिए बहुत ही शानदार वापसी की है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw makes solid comback) ने दिखाया कि वह विपरीत हालात से लड़कर खुद को साबित करना बखूबी जानते हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रविवार को बेहतरीन वापसी करते हुए मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उन्हें हाल ही में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. 20 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी (Prithvi Shaw) पर डोपिंग के कारण 30 जुलाई को आठ महीनों का बैन लगाया था और वह रविवार को दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध हुए, लेकिन शानदार वापसी के बाद उनके प्रशंसकों के भीतर बहुत ही अहम सवाल भी पैदा हो गया है. 

यह भी पढ़ें:  टीम विराट को नहीं थी इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद, बैटिंग कोच Vikram Rathour ने कहा

मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबई का आखिरी लीग मैच है. शॉ ने इससे पहले नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था. और हाल ही में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw makes half century) की वापसी के लिए की गई कड़ी मेहनत उनकी वापसी की पारी में साफ तौर पर दिखाई पड़ी. 


यह भी पढ़ें:  शमी की सफलता का राज़ पूछा, तो ईशांत शर्मा को मिला यह जवाब

असम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी थमाई. और पृथ्वी शॉ दूसरे ओपनर आदित्य तारे के साथ पारी शुरू करने उतरे, तो उन्होंने शुरुआत से ही असम के गेंदबाजों की धुलाई करनी शुरू कर दी. और जब पृथ्वी ऑउट हुए, तो वह वापसी को साबित कर चुके थे. पृथ्वी ने 39 गेंद खेलते हुए 2 छक्कों और 39 चौकों से 63 रन बनाए. 

VIDEO:  कुछ ही दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, पृथ्वी के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना आसान होने नहीं जा रहा. कारण यह है कि उनकी चोट मयंक अग्रवाल के लिए वरदान बन गई, तो दूसरे छोर पर टीम मैनेजमेंट साफ कह चुका है कि रोहित शर्मा को वरीयता दी जाएगी. ऐसे में सवाल यह है कि करियर के पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पृथ्वी को मैनेजमेंट कैसे समायोजित करेगा.