
Syed Mushtaq Ali Trophy Ruturaj Gaikwad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक जमाकर धमाल मचा दिया है. ऋतुराज ने सर्विसेज के खिलाफ मैच (Maharashtra vs Services) में धमाकेदार पारी खेली और 65 गेंद पर 112 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 12 चौके और 5 छक्के जमाए. मोहाली में खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए, जिसमें गायकवाड़ के 112 रन शामिल रहे. ऋतुराज ने 172 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर सर्विसेज के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. ऋतुराज ने केवल 59 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया.
बता दें कि Ruturaj Gaikwad को साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें केवल एक ही मैच में शामिल किया गया. गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का मौका मिला था. जिसमें वो केवल 19 रन ही बना सके थे. इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे में गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी.
ऐसे में फैन्स भी काफी नाराज दिखे थे. भले ही वनडे सीरीज में लगातार मौका गायकवाड़ को नहीं मिला लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर गायकवाड़ ने दिखा दिया है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है.
बता दें कि गायकवाड़ ने अबतक भारत के लिए केवल एक ही वनडे मैच खेला है तो वहीं, 9 टी-20 मैच भारत के लिए खेल चुके हैं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में गायकवाड़ के नाम एक अर्धशतक भी शामिल है.
Video: ऑस्ट्रेलिया में चमका सूर्या, विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में दिखा जलवा
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं