
Rinku Singh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में पंजाब के खिलाफ मैच (Punjab vs Uttar Pradesh, Quarter Final 1) के दौरान उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. फिनिशर के तौर पर खुद को स्थापित करने वाले रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान 33 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने 233 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया. उनकी तूफानी पारी का ही कमाल का था कि उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बना पाने में सफल रही. (IND vs SL)
इस मैच में जब 18 ओवर का खेल खत्म हुआ था तो रिंकू 21 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे थे. रिंकू ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाज की खूब धुनाई की. अगले दो ओवर में रिंकू ने 6, 6, 2, 2, 0, 1, 6, 2, 6, 0, 6, 2 रन बनाकर धमाका कर दिया. रिंकू की पारी के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 169 रन बनाने में सफल रही. रिंकू के अलावा समीर रिज़वी ने 29 गेंद पर 42 रन बनाए. इस मैच में पंजाब ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
RINKU SINGH - THE FINISHER...!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 2, 2023
He smashed 77*(33) in Quarterfinal in this Syed Mushtaq Ali Trophy - His consistency is Just remarkable, What a player! pic.twitter.com/JEYnGxuZz4
बता दें कि जब से रिंकू ने आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई है, तब से उनकी एक अलग ही पहचान बन गई है. रिंकू ने आईपीएल के बाद भारतीय टीम में भी जगह बनाई और वहां भी अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने में सफल रहे थे. अब रिंकू ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं