
क्रिकेट इसीलिए महान खेल है! यह एक दिन आपको राजा बनाता है, तो अगले ही दिन आपकी हालत किसी रंक जैसी होती है! कुछ ऐसा ही एक दिन पहले आतिशी शतक से क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर छा गए केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) के साथ शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हुआ. अजहरुद्दीन और उनके समर्थकों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बेहतरीन शतक बनाने के बाद उनकी हालत कुछ ऐसी होगी, लेकिन यह क्रिकेट है मेरी जान!!
ICYMI: Anuj Rawat's stunning one-handed grab
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2021
The Delhi wicketkeeper threw towards his right and took a sensational catch off Ishant Sharma's bowling. #DELvKER #SyedMushtaqAliT20
Watch that catch https://t.co/ZGQgIj1IMp pic.twitter.com/02VApSh9Zq
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद केरल ने पहले गेंदबाजी चुनी, तो दिल्ली ने जमकर धुनाई करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 212 रन जड़ डाले और जब केरल के स्टार मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे, तो उनके तमाम चाहने वालों की नजरें उन पर टिक गयीं.
यह भी पढ़ें: अजहरुद्दीन की पारी का उनके शहर ने ऐसे जश्न मनाया मानो भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो, VIDEO
मगर, ईशांत शर्मा की पारी की तीसरी और अपनी पहली ही गेंद पर अजहरुद्दीन आउट होकर चलते बने. आउट क्या हुए अगर यह कहा जाए कि यह विकेट दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत के खाते में डाला जाना चाहिए, तो एक बार को गलत नहीं होगा. बेहतर और सुपर से ऊपर का कैच! यकीन नहीं आ रहा, तो एक बार वीडियो के जरिए देखिए कि ऐसा कैच लपका है कि ऋषभ पंत भी शर्म से पानी-पानी हो जाएं कुल मिलाकर मोहम्मद अजहरुद्दीन को समझ में आ गया होगा कि क्रिकेट की दुनिया कितनी ज्यादा क्रूर है और एक दिन आप आसमान पर होते हो, तो एक दिन जमी पर. उम्मीद है कि यह मैच अजहरुद्दीन को एक बड़ा सबक देगा. और उन्हें शुरुआत में बल्ला भांजने की आदत से बचना होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं