
धोनी की बायोपिक 'MS Dhoni: द अनटोलड स्टोरी' में धोनी (MS Dhoni) का किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. जैसे ही यह खबर सामने आई क्रिकेटर्स भी हैरान हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सुशांत के सुसाइड के बाद क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Patan) ने अपना रिेएक्शन देते हुए हैरानी जताई है. इरफान ने लिखा, खबर सुनकर मैं हैरान और परेशान हुं. सुशांत के परिवार वालों के साथ मेरी सहानुभूति है. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, आखिरी बार मैंने उनसे ताज होटल के जिम में बात की थी. मैंने उनकी काम की तारीफ की थी, उन्होंने मुझसे कहा था भाई छिछोरे जरूर देखना.
I chatted with him last at the Taj Hotel Gym, I praised him for his work in Kedarnath & his reply was ‘Bhai please do watch chhichhore' you will love it!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020
बता दें कि फिल्म के दौरान धोनी (Dhoni) और सुशांत काफी अच्छे दोस्त भी बन चुके थे. सुशांत कई दफा धोनी के घर रांची में अकसर जाते हुए भी दिखाई देते थे. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म Drive (ड्राइव) थी जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
ट्विटर पर धोनी के फैन्स सुशांत सिंह के इस तरह ले जाने से सदमे में हैं. बता दें कि जब धोनी- द अनटोलड स्टोरी बन रही थी तो सुशांत रांची में जाकर धोनी के घर पर भी रहे थे और काफी उनसे किरदार को लेकर बात की थी
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं