
जिंदगी हो या क्रिकेट, साल भर में बहुत कुछ बदल जाता है. और टी20 के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadva) के बारे में कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. एक साल पहले उनकी प्रोफाइल अलग थी, लेकिन कुछ महीने पहले विश्व कप जीत और उसके बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने के बाद सबकुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि BCCI सभी को चौंकाते हुए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना देगा. निश्चित तौर पर इसका असर अगले साल होने जा रही आईपीएल, मेगा ऑक्शन, रिटेंशन सहित कई पहलुओं पर पड़ने जा रहा है. बदले नए समीकरण के बाद पता नहीं कि मुंबई का नया कप्तान कौन होगा, लेकिन एक बात साफ है कि सूर्यकुमार यादव की फीस में मोटा इजाफा होने जा रहा है और यह दोगुने से थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है. सूर्या के बारे में आगे बढ़ने से पहले रिटेंशन के नए नियमों पर गौर फरमा लें
कुल इतने खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
नए नियम के हिसाब से कोई एक फ्रेंचाइजी कुल मिलाकर छह खिलाड़ियों को राइट-दू-मैट (RTM) या मेगा ऑक्शन के जरिए रिटेन कर सकती है. साथ ही कोई भी टीम अधिकतम पांच कैप्ड (देशी और विदेशी) और दो अधिकतम अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुन सकती है. टीमों का पर्स भी बढ़कर सौ से 120 करोड़ रुपये हो गया है
रिटेन खिलाड़ी को मिलेगी इतनी रकम
1. फर्स्ट कैप्ड प्लेयर: 18 करोड़ 2. दूसरा कैप्ड प्लेयर: 14 करोड़ 3. तीसरा कैप्ड प्लेयर: 11 करोड़
इसके बाद चौथे और पांचवें कैप्ड खिलाड़ी के लिए प्राइस फिर से शीर्ष से मतलब 18 करोड़ रुपये से शुरू होगा, तो अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
इतनी रकम पा सकते हैं सूर्यकुमार यादव
पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को सालाना 8 करोड़ रुपये फीस दे रहा है. अब बदले हालात के बाद पहला सवाल यही है कि मुंबई का कप्तान होगा? हालांकि, हार्दिक का पलड़ा सबसे भारी है. शीर्ष तीन खिलाड़ी कौन होंगे? अगर मुंबई इंडियंस यादव को शीर्ष पांच खिलाड़ियों में रिटेन करती है, तो उनकी फीस 11 से 18 करोड़ रुपये तक जा सकती है. साफ है कि पिछले साल की तुलना में फीस दोगुनी होने की पूरी-पूरी संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं