Surya Kumar Yadav ने प्रैक्टिस मैच में 44 गेंद पर जड़ा शतक, अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में ठोके 21 रन

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के द्वारा आयोजित प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन (MCA Practice Tournament) सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav ) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और 47 गेंद पर नाबाद 120 रन की नाबाद पारी खेली. 120 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया

Surya Kumar Yadav ने प्रैक्टिस मैच में 44 गेंद पर जड़ा शतक, अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में ठोके 21 रन

Surya Kumar Yadav ने प्रैक्टिस मैच में 44 गेंद पर जड़ा शतक, अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में ठोके 21 रन

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के द्वारा आयोजित प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन (MCA Practice Tournament) सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav ) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और 47 गेंद पर नाबाद 120 रन की नाबाद पारी खेली. 120 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार ने रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया. अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के एक ओवर में 21 रन ठोक डाले. अर्जुन के ओवर में मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 6,4,3,4,4,1 का स्कोर बनाकर पूरे 21 रन बटोर लिए. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 44 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था. सूर्यकुमार ने पहले अभ्यास मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली थी.

मुंबई में क्लब पर छापेमारी में पकड़े जाने के बाद Suresh Raina ने मांगी माफी, बोले- ‘अनजाने में हुई गलती'

हालांकि पहले अभ्यास मैच में यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले ने कोहराम मचाते हुए 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की पारी खेली थी. बता दें कि सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट (syed mushtaq ali t20 tournament) का आगाज 10 जनवरी से होने वाला है. ऐसे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सभी राज्‍यों से संभावित टीमों को एक साथ लाकर अभ्यास मैच करा रहा है. इन अभ्यास मैचों के खत्म होने के बाद सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम का ऐलान किया जा सकता है. 


BBL 2020: जेसन होल्डर ने मारा ऐसा छक्का, गेंद जाकर पेड़ पर अटक गई..देखें Video

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किए जा रहे इस अभ्यास मैच में अर्जुन तेंदुलकर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. पहले अभ्यास मैच में अर्जुन ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए थे तो वहीं दूसरे दिन  4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए लेकिन आज यानि दूसरे दिन धाकड़ सूर्यकुमार ने उनकी गेंदबाजी के दौरान धुनाई कर उनकी गेंदबाजी की खामियों को उजागकर कर दिया है. 

प्रैक्टिस मैचों के लिए टीमें इस प्रकार हैं.

टीम ए: श्रेयस अय्यर (कैप्टन।), आकाश गोयल, प्रसाद पवार, धवल कुलकर्णी, दीपक शेट्टी, आदित्य धूमल, सरफराज खान, शशांक अत्तार्दे, सागर मिश्रा, सुफियान शेख, कुणाल थोराट, अथर्व पुजारी, अंजारी, अंजारी, अंजलि शेख.

टीम बी: सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), हार्दिक तमोर, तुषार देशपांडे, आतिफ अतरवाला, विनायक भोईर, सुजीत नायक, सिद्धेश लाड, अदीब उस्मानी, तनुश कोटियन, खिजर दफादार, सिद्धार्थ एकरे, मोहित अवस्थी, अग्नि चोप, एक्वा चोप, एक्वा चोपल सावंत.

टीम C: आदित्य तारे (कैप्टन।), रोयतन डायस, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, अंकुश जायसवाल, रौनक शर्मा, साईराज पाटिल, केविन डी 'ममिडेया, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस गुरव, अमित पांडे, रोहन राजे, प्रशांत सोलन , प्रयाग भाटी.

टीम डी: यशस्वी जायसवाल (कैप्टन), सचिन यादव, गौरीश जाधव, आकाश पारकर, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, चिन्मय सुतार, धरमिल मटकर, अमन खान, अर्जुन तेंदुलकर, आशा सरदेसाई, क्रुतिक हनागवाड़ी, परीक्षित, परीक्षित, परीक्षित, परीक्षित झा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​